कोटा के नयन गाँधी हुए विशिष्ट युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित
कई उत्कृष्ट विशिष्ट सम्मानों से पूर्व में भी राज्य,राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के सम्मानों द्वारा नवाजा जा चुका है।युवा गाँधी समाज समाज सेवा में भी समान रूप से संलग्न है और कई राष्ट्रीय अंतरष्ट्रीय सोसाइटी से जुड़कर निःस्वार्थ भाव से जन हितार्थ सेवा कार्य भी करते रहते है। सम्मान के दौरान श्री के.एन. गुप्ता ने उपस्थित समाज जन को बताया की नयन गांधी विशिष्ठ प्रतिभा के रूप में .वैश्य समाज के एकमात्र युवा अंतराष्ट्रीय सर्टिफाइड एयूएनलपी यूएसए लाइफ एवं एनएलपी कॅरियर एवं स्टार्टअप बिजनेस कोच एवं आईएसओ,क्वालिटी कंट्रोल कन्सलटेंट है ।गाँधी राष्ट्रीय स्तर पर स्नातक,स्नातकोत्तर,कॉर्पोरेट ऑफिसियल ,प्रोफेशनल्स आदि को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कॅरियर कोच भी किया है । गाँधी राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास शासन सचिवालय जयपुर में पूर्व राज्य सलाहकार के पद पर भी रह चुके है ,और अपने बेहतर कार्य वर्तमान में ओम कोठारी इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च कोटा में एडमिशन सेल हेड एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है । गाँधी समाज के कई युवाओ के प्रेरणास्रोत है और नियमित रूप से समाज को सकारात्मक रूप से हर अच्छे कार्य के लिए सतत सक्रिय रहते है ,उनकी प्रभावपूर्ण लेखन शैली एवं में.वैश्य समाज के प्रति सकारात्मक गहन चिंतन एवं एकमत्व एवं परस्पर स्नेह की भावना सोशेल मीडिया के माध्यम से सदैव प्रशंसनीय रही है। गाँधी ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की भरपूर प्रशंसा की है युवा प्रतिभा सम्मान के साथ साथ ,समाज के समस्त बुजुर्ग वरिस्ठ जन,वरिस्ठ भामाशाहों ,समाजसेवियों को सम्मानित कर ट्रस्ट ने उनके अन्तःस्थल को अभिभूत किया है ,हर और चेहरे खुशी से संपूरित थे ।
No comments:
Post a Comment