News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Monday 14 January 2019

कोटा के प्रोफेसर नयन प्रकाश गांधी का विशिष्ठ युवा प्रतिभा सम्मान




कोटा के नयन गाँधी हुए विशिष्ट युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित


आज रविवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वरिस्ठ जन,भामाशाह एवं युवा प्रतिभा सम्मान समारोह में बकानी मूल के कोटा निवासी नयन प्रकाश गाँधी को उनके एकेडेमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के तहत  में.वैश्य समाज की विशिष्ठ युवा प्रतिभा के रूप में श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी पदाधिकारियो की मौजूदगी में विशिष्ठ सम्मान किया गया। आयोजन समिति के  सयोजक राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक श्री के.एन. गुप्ता ने बताया कि युवा  नयन गांधी को यह सम्मान उन्हें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ माणकचंद आचोलिया ,राष्ट्रीय महासचिव दिनेश टांक एवं राष्टीय कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द गुप्ता ,कार्यक्रम सयोंजक जगदीश गुप्ता,मोहित गुप्ता महिला प्रकोष्ठ से श्रींमती कृष्णा गुप्ता आदि की उपस्थिति में गाँधी को माँ फलौदी मेडल माल्यर्पण ,शॉल एवं पगड़ी द्वारा राजस्थानी परंपरा में विशिष्ठ युवा सम्मान से नवाजा गया । के.एन. गुप्ता ने बताया कि युवा गाँधी मेडतवाल वैश्य समाज की एकमात्र प्रतिभा है जिसे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उनके उच्च शिक्षा ,सोशेल रिसर्च अध्ययन एवं अर्न्तराष्ट्रीय करियर कोच के क्षेत्र में
कई उत्कृष्ट विशिष्ट सम्मानों से पूर्व में भी राज्य,राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के सम्मानों द्वारा नवाजा जा चुका है।युवा गाँधी समाज समाज सेवा में भी समान रूप से संलग्न है और कई राष्ट्रीय अंतरष्ट्रीय सोसाइटी से जुड़कर निःस्वार्थ भाव से जन हितार्थ सेवा कार्य भी करते रहते है। सम्मान के दौरान श्री के.एन. गुप्ता ने उपस्थित समाज जन को बताया की नयन गांधी विशिष्ठ प्रतिभा के रूप में .वैश्य समाज के एकमात्र  युवा अंतराष्ट्रीय सर्टिफाइड एयूएनलपी यूएसए लाइफ एवं एनएलपी कॅरियर एवं स्टार्टअप बिजनेस कोच एवं आईएसओ,क्वालिटी कंट्रोल  कन्सलटेंट है ।गाँधी राष्ट्रीय स्तर पर स्नातक,स्नातकोत्तर,कॉर्पोरेट ऑफिसियल ,प्रोफेशनल्स आदि को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कॅरियर कोच भी किया है । गाँधी राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास शासन सचिवालय जयपुर में पूर्व राज्य सलाहकार के पद पर भी रह चुके है ,और अपने बेहतर कार्य वर्तमान में ओम कोठारी इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च कोटा में एडमिशन सेल हेड एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है । गाँधी समाज के कई युवाओ के प्रेरणास्रोत है और नियमित रूप से समाज को सकारात्मक रूप से हर अच्छे कार्य के लिए सतत सक्रिय रहते है ,उनकी प्रभावपूर्ण लेखन शैली एवं में.वैश्य समाज के प्रति सकारात्मक गहन चिंतन एवं एकमत्व एवं परस्पर स्नेह की भावना सोशेल मीडिया के माध्यम से सदैव प्रशंसनीय रही है। गाँधी ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की भरपूर प्रशंसा की है युवा प्रतिभा सम्मान के साथ साथ ,समाज के समस्त बुजुर्ग वरिस्ठ जन,वरिस्ठ भामाशाहों ,समाजसेवियों को सम्मानित कर ट्रस्ट ने उनके अन्तःस्थल को अभिभूत किया है ,हर और चेहरे खुशी से संपूरित थे ।

No comments:

Post a Comment