लीवॉन बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 11 मुम्बई सिटी मे गीति गौड़ प्रतियोगिता में दूसरे (रनर ) स्थान पर, कॉलेज के छात्रों व छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इनओरबीट मॉल में किया
लीवॉन बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 11 फिनाले मे गीति गौड़ जो कम उम्र की छात्रा है प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही गीति ने अपना पहलाऑडिशन IN-ORBIT मॉल में दिया था गीति गौड़ विल्सन कॉलेज की 11 आर्ट्स की छात्रा है इस प्रतियोगिता में फिनाले तक पहुंचना ही काफी मुश्किल होता है आपको बता दें इस फिनाले के पहले मुंबई
के कई कॉलेज और मॉल मे अलग अलग जगह पर प्रतियोगिता होती है इसमे हर जगह से 3 प्रतियोगियों को ही चुना जाता है इसके बाद सेमीफ़ाइनल राउंड होता है जिसमे पूरी मुंबई से 12 प्रतियोगी को चुन कर इनका फिनाले होता है फिनाले मे 12 मे से 5 प्रतियोगी को चुना जाता है इस कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सूर्यवंशी ने किया और गीति को कोकोबेरी पाजेट मॉडलिंग मे अलीसिया
राऊत,और कोरियोग्राफर अविनाश पायल द्वारा ट्रेनिंग दी गयी इसी फिनाले मे गीति ने माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने एक दो तीन पर अपना परफॉर्मेंस दिया था और इसके बाद प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता होती है इसी प्रतियोगिता में प्रसिद्ध अतिथि के रूप मे नोरा फतेही ने उनसे जब यह सवाल पूछा की आप पूरे विश्व को क्या संदेश देना चाहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मैं यही संदेश देना चाहूंगी की आप खाने और पानी का दुरुपयोग ना करे क्यू की इसकी कई और लोगों को भी जरूरत है फिनाले में उनके परिवार के
कई सदस्यों के साथ उनकी माँ डॉक्टर रेखा गौड़ के साथ उनकी नानी,दादी,और बहने भी मौजूद रही और गीति के दूसरे नंबर पर आने पर डॉक्टर रेखा गौड़ रोमांचित हो उठी उन्होंने कहा की गीति ने इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है यह उसी का नतीजा है आपको यह जानकर खुशी होगी की गीति आपके चहेते फिल्मी कलाकार सुप्रसिद्ध सीरियल अभिनेता rohitashv गौड़ की बेटी है जिन्होंने कई
सीरियल मे अपने नाम की धूम मचा दी है जिसमें प्रमुख है
भाभीजी घर पर है, जिसमे उन्होंने तिवारी जी का अभिनय किया है इसके अलावा लापतागंज वह अन्य कई सीरियल मे उन्होने दर्शकों को अपने शानदार और जानदार अभिनय से प्रभावित किया है हालांकि तिवारी जी अपनी शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल की वजह से वहाँ कार्यक्रम के उपरान्त उपस्थित हुए परंतु उन्होंने कहा कि गीति ने यह मुश्किल भरा फिनाले कम उम्र में जीता है और दूसरे स्थान पर आकर मुंबई और विल्सन कॉलेज के साथ ही अपने परिवार का नाम रोशन किया है
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
लीवॉन बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 11 फिनाले मे गीति गौड़ जो कम उम्र की छात्रा है प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही गीति ने अपना पहलाऑडिशन IN-ORBIT मॉल में दिया था गीति गौड़ विल्सन कॉलेज की 11 आर्ट्स की छात्रा है इस प्रतियोगिता में फिनाले तक पहुंचना ही काफी मुश्किल होता है आपको बता दें इस फिनाले के पहले मुंबई
के कई कॉलेज और मॉल मे अलग अलग जगह पर प्रतियोगिता होती है इसमे हर जगह से 3 प्रतियोगियों को ही चुना जाता है इसके बाद सेमीफ़ाइनल राउंड होता है जिसमे पूरी मुंबई से 12 प्रतियोगी को चुन कर इनका फिनाले होता है फिनाले मे 12 मे से 5 प्रतियोगी को चुना जाता है इस कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सूर्यवंशी ने किया और गीति को कोकोबेरी पाजेट मॉडलिंग मे अलीसिया
राऊत,और कोरियोग्राफर अविनाश पायल द्वारा ट्रेनिंग दी गयी इसी फिनाले मे गीति ने माधुरी दीक्षित के सुपरहिट गाने एक दो तीन पर अपना परफॉर्मेंस दिया था और इसके बाद प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता होती है इसी प्रतियोगिता में प्रसिद्ध अतिथि के रूप मे नोरा फतेही ने उनसे जब यह सवाल पूछा की आप पूरे विश्व को क्या संदेश देना चाहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मैं यही संदेश देना चाहूंगी की आप खाने और पानी का दुरुपयोग ना करे क्यू की इसकी कई और लोगों को भी जरूरत है फिनाले में उनके परिवार के
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment