News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday 15 January 2019

मोदी सरकार ला सकती है वेतनभोगियों के लिए खुशखबरी, क्या है खबर आप भी जाने!


Modi government can bring good news for salaried workers
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

चुनाव में अब कुछ समय ही बचा है या कह ले चुनाव अब काफी नजदीक है इसको ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए हर दिन कोई ना कोई योजनाएं ला रही है आपको बता दें कि बजट अगले महीने की 28 फरवरी को पेश किया जायेगा 


आम बजट

जाने बजट में क्या घोषणा हो सकती है? 

इस बार वेतनभोगियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सरकार आने वाले अपने बजट में आयकर की छूट सीमा को 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर सकती है मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने अंतरिम बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं इसके अलावा मेडिकल खर्च और ट्रांसपोर्ट भत्ते को भी टैक्स फ्री किया जा सकता है  सूत्रो की अगर माने तो सरकार मध्यम वर्गीय परिवार को यह तोहफा देकर उन्हें  फिर से अपने पाले में ला सकती है और इसका फायदा मध्यम वर्गीय वोटर के साथ ही सरकार को भी उनका वोट हासिल करके मिल सकता है इसके अलावा सरकार कॉर्पोरेट टैक्स कम करके व्यापारियों को  भी खुश कर सकती है 



अभी कितना है टैक्स जाने

टैक्स दर
इस समय कर संरचना के अनुसार  वेतनभोगी अगर 2.50 लाख से 5 लाख कमाता हैं तो उनको  5% कर भरना होता है अगर उनका वेतन 5 से 10 लाख तक के बीच है तो उनको  20% और अगर उन्होंने 10 लाख से ऊपर वेतन अर्जित किया है तो उन्हें 30% टैक्स भरना होता है 


Narendra Modi

सरकार का क्या मक़सद है ?

मोदी सरकार आने के बाद नोटबंधी,और जी.एस.टी , आदि नए कानून से सबसे ज्यादा मध्य वर्गीय परिवार प्रभावित हुए थे  इसी वजह से सरकार को सबसे ज्यादा चिंता मध्यवर्गीय परिवारों की सता रही है आनेवाले लोकसभा चुनावों में मध्यवर्गीय परिवारों का सबसे बड़ा वोट बैंक खिसकने का खतरा बना हुआ है अब देखने वाली बात यह है की मोदी सरकार आने वाले अपने बजट में आयकर में क्या फेर बदल करती है? और बजट में मध्य वर्गीय परिवारों के लिए  क्या खास लाती है! 

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 



No comments:

Post a Comment