फलोंदी मे नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां?
वही यहा महिलाओं के मुत्रालय जो बिना दरवाजे के खुले पड़े है और चारों ओर गन्दगी के अम्बार लगे पड़े हैं और राहगीरों के लिए बदबू मारने का काम कर रहे हैं इससे भयावह महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है और स्वाईन फ्लू रोग को फैलाने मे यह आग मे घी का काम कर रही है तो दुसरी ओर स्थानीय प्रशासन उपखंड परिसर के चारों ओर लगे गन्दगी के अम्बारो के साथ पिछे के मुख्य द्वारों सहित कोर्ट परिसर के पिछे बने खण्डहर होते सरकारी आवासौ को व दरवाजों के आगे ठेले खडेकर मुत्रालय बना दिये गये है।परिसर के अंदर भी इसी तरह से गन्दगी का आलम फैल रहा है प्रशासन व पालिका के अधिकारीयौ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है
विनोद आर.बोहरा फलोंदी राजस्थान
No comments:
Post a Comment