News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 25 January 2019

नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की कैसे उड़ाई जा रही है धज्जियां?


फलोंदी मे नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां? 


फलोंदी


जहा एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है। जिसके  तहत पूरे देश के हर कस्बे, गावों, वह शहरो मे इसका असर दिख रहा है और पहले से स्थिति कही बेहतर है! लेकिन अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण ही कहाँ जाय तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की भले ही पालिका द्वारा सडकों के दोनों ओर सफेद कलर की लकीरें खींच कर पालिका धन का अपव्यय कर लीपापोती कर ले .मगर हकीकत में नजारा कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है  वही दूसरी ओर समूचा राष्ट्र बडे ही हर्षोल्लास के साथ कल गणतंत्र दिवस समारोह मनाने मे लगा हुआ है और फलोंदी नगर पालिका द्वारा  भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने जा रही है

वही यहा महिलाओं के मुत्रालय जो बिना दरवाजे के खुले पड़े है और चारों ओर गन्दगी के अम्बार  लगे पड़े हैं  और राहगीरों के लिए बदबू मारने का काम कर रहे हैं इससे भयावह महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है और स्वाईन फ्लू रोग को फैलाने मे यह आग मे घी का काम कर रही है  तो दुसरी ओर स्थानीय प्रशासन उपखंड परिसर के चारों ओर लगे गन्दगी के अम्बारो के साथ पिछे के मुख्य द्वारों सहित कोर्ट परिसर के पिछे बने खण्डहर होते सरकारी आवासौ को व दरवाजों के आगे ठेले खडेकर मुत्रालय बना दिये गये है।परिसर के अंदर भी इसी तरह से गन्दगी का आलम फैल रहा है प्रशासन व पालिका के अधिकारीयौ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है 

विनोद आर.बोहरा फलोंदी राजस्थान 


No comments:

Post a Comment