रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं मथुरा देवी शेक्षणिक ग्रुप इंदौर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित साथ ही फेडरेशन ऑफ एकेडेमिक रिसर्च ,वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजीन केलिफोर्निया द्वारा स्पॉन्सर्ड एवं आईटीसीवी कंसल्टिंग ,एमपीसीएसटी भोपाल,यूजीसी स्कोपस द्वारा सपोर्टेड अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस का रविवार को हुआ समापन
मथुरा देवी ग्रुप इंदौर के प्रांगण में बहुआयामी विषयो पर आधारित अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हाल ही में आयोजन का समापन हुआ। जिसके मीडिया पार्टनर थे न्यूज 99 19 एवं 20 जनवरी शनिवार एवं रविवार दो दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश विदेश से 275 से अधिक शोधार्थियों ने रिसर्च पेपर नामांकित करवायेl कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ अमित मोदी एवं सेक्रेटरी डॉ अशोकगुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में इंजीनियरिंग तकनीकी ,प्रबंधन ,फार्मेसी,विज्ञान ,कला साहित्य सामाजिक विज्ञान आदि अन्य कई बहुआयामी विषय पर लगभग 750 से अधिक रिसर्च पेपर साथ एशियन कंट्रीज एवं साथ ही पूरे भारत देश के विभिन्न राज्यो के सेकड़ो महाविद्यालय ,विश्विद्यालय आदि से रिसर्च पेपर प्राप्त किये गए ।
मुख्य अतिथि के साथ कई हस्तियां उपस्थित!
कांफ्रेंस सेक्रेटरी डॉ अशोक ने बताया कि इस विश्व स्तरीय ग्लोबल अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मथुरा देवी ग्रुप इंदौर के मेंटोर माननीय राधेश्याम पटेल ,कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि रोसनबर्ग यूरोपियन एकेडमी जर्मनी के प्राध्यापक एवं हेड इंडियन एव इंटरनेशनल पर्सनालिटी भारत के एक मात्र विशिष्ठ उप्लब्धि से संपूरित आयुर्वेद के एकेडेमिक रिसर्चर एवं प्रोफेसर माननीय डॉ एस एन गुप्ता ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ संदीप एम सलोडकर ,चेयरमेन ज्ञान विज्ञान क्रीड़ा संस्था श्रीमती संचिता पटेल ,रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन एवं वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के इंडिया चेप्टर हैड डॉ सौरभ जैन ,कांफ्रेंस के सेक्रेटरी ,डीन एवं डायरेक्टर मथुरा देवी ग्रुप एवं साउथ एशियन ग्लोबल कंट्री हेड आरएफआई डॉ अशोक कुमार गुप्ता , कांफ्रेंस की नोट स्पीकर ,यूरोपियन कौंसिल ऑफ एन एल पी ऑस्ट्रिया के इंडिया चेप्टर के बोर्ड ऑफ मेंबर्स, अन्तराष्ट्रीय सर्टिफाइड लाइफ एनएलपी कोच एवं ओम कोठारी कालेज कोटा के प्रो.एन पी.गाँधी ,चमेली देवी कालेज इंदौर के डायरेक्टर अरुण कुमार गुप्ता ,कांफ्रेंस के कन्वेनर एवं प्रिंसिपल मथुरा देवी इंस्टीटूट ऑफ फार्मेसी डॉ अमित मोदी, आर एफ़ आई एम पी स्टेट हेड डॉ प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री ,प्रो.ललित माखन मिश्रा प्रिंसिपल विद्या सागर इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर,डॉ अजय जैन आर एफ़ आई इंदौर चेप्टर हेड ,डॉ निशा जोशी प्रख्यात योगाचार्य, एल एन सीटी ग्रुप से डॉ संध्या बगेरिया, डॉ संदीप तारे ,प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संदीप आत्रे ,गुजराती कॉलेज से प्रो.सौरभ पारीक ,ओरिएंटल विश्विद्यालय इंदौर से डॉ प्रज्ञा नेमा ,महाकाल इंस्टिट्यूट उज्जैन से से डॉ ऋषि दुबे ,मॉडर्न फार्मास्यूटिकल इंस्टीटूयट इंदौर से प्रो. अंकुर जोशी एवं स्टेज एंकरिंग कमेटी में श्वेता मेश्राम ,दीपिका कसेरा ,रुपाली दीक्षित ,पूर्णिमा चौहान एवं विभिन्न क्षेत्रो से पधारे हुए एकेडेमिशियन ,रिसर्च स्कॉलर,कॉर्पोरेट प्रोफेशनलस ,विभिन्न संकायों के फैकल्टीज एवं स्टूडेंट्स आदि मौजूद थे।
विशिष्ठ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मीडिया सवांददाता को श्वेता मेश्राम ने बताया कि मथुरा देवी ग्रुप के प्रांगण में आयोजित इस दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान गोल्डनग्लोब 2019 सम्मान समारोह के सयुक्त रूप से फेडरेशन ऑफ एकेडेमिक रिसर्च,आईटीसीवी कंसल्टिंग एवं वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में विशिष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिनमे डॉ प्रियदर्शिनी को इनोवेटिव डेडिकेटेड वुमन टीचिंग प्रोफेशनल अवार्ड ,डॉ निशा जोशी को इंटरनेशनल अवार्ड फ़ॉर एक्सेलेंसी इन योगा स्टडी,प्रो.नयन प्रकाश गाँधी को अवार्ड फ़ॉर बेस्ट अन्तराष्ट्रीय यंग लीडरशिप कोच,डॉ जयेश शर्मा को नेशनल युथ आइकॉन -फिजियोथैरेपी ,श्रीमति आरती वर्मा अवार्ड फ़ॉर बेस्ट स्कूल टीचर,डॉ भारत प्रभाकर जिनतुरकर को मोस्ट डायनमिक प्रिंसिपल ऑफ ईयर ,डॉ हेमलता को अन्तराष्ट्रीय सामाजिक सेवा सम्मान , विकास शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल यूथ प्राइड सम्मान ,सुनील जाट पुत्र श्री शंकरभाई जाट ,कुश पटेल पुत्र श्री प्रमोदभाई पटेल ,सलीना मोटवानी सुपुत्री श्री उमेश मोटवानी तीनो बालयुवा प्रतिभाओं को नेशनल यंग आइकॉन साइकिलिंग स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ,श्रीमती प्रियंका शर्मा को अवार्ड फ़ॉर बेस्ट एडुकेटर एवं अवार्ड फ़ॉर बेस्ट स्कूल प्रिंसिपल ऑफ ईयर,प्रो. अजय जेन को बेस्ट एकेडेमिशयन ऑफ द ईयर ,प्रोफेशनल ऐस सर्टिफाइड गुजरात के प्रोफेशनल यंग आइकन प्रिंस कुमार गुप्ता को नेशनल फिटनेस पर्सनालिटी ऑफ ईयर ,प्रीति गुप्ता को बेस्ट टीचिंग सम्मान ,डॉ अशोक गुप्ता को लीडरशिप एवं शैक्षणिक उन्नयन के क्षेत्र में बेस्ट डायरेक्टर ,प्रो.ललित माखन मिश्रा ,अतुल भटोरे को इनोवेटिव डेडिकेटेड बेस्ट प्रोफेशनल इंजीनियर ,डॉ अमित मोदी को एक्सीलेंट प्रोफेशनल अचीवमेंट अवार्ड ,मिस विनीता,डॉ रमेश एन पटेल को बेस्ट पीएचडी थेसिस,इंटरनेशनल अवार्ड फ़ॉर बेस्ट कॉसेप्ट इन मेडिकल साइंस रिसर्च में डॉ धन्यनेश्वरजी क़ुर्ले मुंबई एवं साथ ही डॉ संदीप रॉट, डॉ निर्मल डोंगरे ,,डॉ सरस द्विवेदी ,प्रो.कौशिक चक्रवर्ती आदि को भी एकेडेमिक क्षेत्र में, बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन में सुश्रीअंकिता शर्मा ,डॉ प्रदीप के जोशी आदि को किया गया । सभी प्रतिभाओं को गोल्डन ग्लोब अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस के विशिष्ठ बेज ,फ्रेम्ड अवार्ड शील्ड ,पुरुस्कृत प्रमाण पत्र एवं फ्लॉवर मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।
किनअतिथियों द्वारा किया गया सम्मान!
समस्त प्रतिभाओं का सम्मान गोल्डन ग्लोब अवार्ड के मुख्य अतिथि रोजेनबर्ग एकेडमी फ़ॉर आयुर्वेदा जर्मनी के एकेडेमिक एडवाइजरी बोर्ड के हैड डॉ एस एन गुप्ता एवं ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ संदीप एम सलोडकर ,चेयरमेन ज्ञान विज्ञान क्रीड़ा संस्था श्रीमती संचिता पटेल , फेडरेशन ऑफ एकेडेमिक एवं आर एफ़ आई के चेयरमेन ,डॉ एस के जैन ,साउथ एशियन ग्लोबल कन्ट्री हेड डॉ अशोक गुप्ता,मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध यंग इंटरप्रेन्योर सोशेल बिजनेस स्टार्टअप कोच एवं एकेडेमिशियन डॉ अभय कुमार गुप्ता आदि की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम के प्रायोजक व मीडिया पार्टनर
कार्यक्रम के समापन कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ अमित मोदी ने सभी सहयोगी एकेडमिक पार्टनर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली,वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी केलिफोर्निया ,एमपीसीएसटी भोपाल आदि एवं पधारे मुख्य अतिथि ,विशिष्ठ अतिथि ,की नॉट स्पीकर ,गेस्ट ऑफ ऑनर ,आई ट्रेक कन्सल्टिंग ग्रुप ,मुम्बई के सुप्रसिद्ध न्यूज़ 99 मीडिया ऑनलाइन एवं प्रिंट मीडिया पार्टनर एवं पूरी बोर्ड ऑफ टीम को अतुल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
मथुरा देवी ग्रुप इंदौर के प्रांगण में बहुआयामी विषयो पर आधारित अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस का हाल ही में आयोजन का समापन हुआ। जिसके मीडिया पार्टनर थे न्यूज 99 19 एवं 20 जनवरी शनिवार एवं रविवार दो दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश विदेश से 275 से अधिक शोधार्थियों ने रिसर्च पेपर नामांकित करवायेl कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ अमित मोदी एवं सेक्रेटरी डॉ अशोकगुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में इंजीनियरिंग तकनीकी ,प्रबंधन ,फार्मेसी,विज्ञान ,कला साहित्य सामाजिक विज्ञान आदि अन्य कई बहुआयामी विषय पर लगभग 750 से अधिक रिसर्च पेपर साथ एशियन कंट्रीज एवं साथ ही पूरे भारत देश के विभिन्न राज्यो के सेकड़ो महाविद्यालय ,विश्विद्यालय आदि से रिसर्च पेपर प्राप्त किये गए ।
मुख्य अतिथि के साथ कई हस्तियां उपस्थित!
कांफ्रेंस सेक्रेटरी डॉ अशोक ने बताया कि इस विश्व स्तरीय ग्लोबल अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस में मथुरा देवी ग्रुप इंदौर के मेंटोर माननीय राधेश्याम पटेल ,कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि रोसनबर्ग यूरोपियन एकेडमी जर्मनी के प्राध्यापक एवं हेड इंडियन एव इंटरनेशनल पर्सनालिटी भारत के एक मात्र विशिष्ठ उप्लब्धि से संपूरित आयुर्वेद के एकेडेमिक रिसर्चर एवं प्रोफेसर माननीय डॉ एस एन गुप्ता ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ संदीप एम सलोडकर ,चेयरमेन ज्ञान विज्ञान क्रीड़ा संस्था श्रीमती संचिता पटेल ,रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन एवं वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के इंडिया चेप्टर हैड डॉ सौरभ जैन ,कांफ्रेंस के सेक्रेटरी ,डीन एवं डायरेक्टर मथुरा देवी ग्रुप एवं साउथ एशियन ग्लोबल कंट्री हेड आरएफआई डॉ अशोक कुमार गुप्ता , कांफ्रेंस की नोट स्पीकर ,यूरोपियन कौंसिल ऑफ एन एल पी ऑस्ट्रिया के इंडिया चेप्टर के बोर्ड ऑफ मेंबर्स, अन्तराष्ट्रीय सर्टिफाइड लाइफ एनएलपी कोच एवं ओम कोठारी कालेज कोटा के प्रो.एन पी.गाँधी ,चमेली देवी कालेज इंदौर के डायरेक्टर अरुण कुमार गुप्ता ,कांफ्रेंस के कन्वेनर एवं प्रिंसिपल मथुरा देवी इंस्टीटूट ऑफ फार्मेसी डॉ अमित मोदी, आर एफ़ आई एम पी स्टेट हेड डॉ प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री ,प्रो.ललित माखन मिश्रा प्रिंसिपल विद्या सागर इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर,डॉ अजय जैन आर एफ़ आई इंदौर चेप्टर हेड ,डॉ निशा जोशी प्रख्यात योगाचार्य, एल एन सीटी ग्रुप से डॉ संध्या बगेरिया, डॉ संदीप तारे ,प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ संदीप आत्रे ,गुजराती कॉलेज से प्रो.सौरभ पारीक ,ओरिएंटल विश्विद्यालय इंदौर से डॉ प्रज्ञा नेमा ,महाकाल इंस्टिट्यूट उज्जैन से से डॉ ऋषि दुबे ,मॉडर्न फार्मास्यूटिकल इंस्टीटूयट इंदौर से प्रो. अंकुर जोशी एवं स्टेज एंकरिंग कमेटी में श्वेता मेश्राम ,दीपिका कसेरा ,रुपाली दीक्षित ,पूर्णिमा चौहान एवं विभिन्न क्षेत्रो से पधारे हुए एकेडेमिशियन ,रिसर्च स्कॉलर,कॉर्पोरेट प्रोफेशनलस ,विभिन्न संकायों के फैकल्टीज एवं स्टूडेंट्स आदि मौजूद थे।
विशिष्ठ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मीडिया सवांददाता को श्वेता मेश्राम ने बताया कि मथुरा देवी ग्रुप के प्रांगण में आयोजित इस दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान गोल्डनग्लोब 2019 सम्मान समारोह के सयुक्त रूप से फेडरेशन ऑफ एकेडेमिक रिसर्च,आईटीसीवी कंसल्टिंग एवं वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में विशिष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिनमे डॉ प्रियदर्शिनी को इनोवेटिव डेडिकेटेड वुमन टीचिंग प्रोफेशनल अवार्ड ,डॉ निशा जोशी को इंटरनेशनल अवार्ड फ़ॉर एक्सेलेंसी इन योगा स्टडी,प्रो.नयन प्रकाश गाँधी को अवार्ड फ़ॉर बेस्ट अन्तराष्ट्रीय यंग लीडरशिप कोच,डॉ जयेश शर्मा को नेशनल युथ आइकॉन -फिजियोथैरेपी ,श्रीमति आरती वर्मा अवार्ड फ़ॉर बेस्ट स्कूल टीचर,डॉ भारत प्रभाकर जिनतुरकर को मोस्ट डायनमिक प्रिंसिपल ऑफ ईयर ,डॉ हेमलता को अन्तराष्ट्रीय सामाजिक सेवा सम्मान , विकास शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल यूथ प्राइड सम्मान ,सुनील जाट पुत्र श्री शंकरभाई जाट ,कुश पटेल पुत्र श्री प्रमोदभाई पटेल ,सलीना मोटवानी सुपुत्री श्री उमेश मोटवानी तीनो बालयुवा प्रतिभाओं को नेशनल यंग आइकॉन साइकिलिंग स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ,श्रीमती प्रियंका शर्मा को अवार्ड फ़ॉर बेस्ट एडुकेटर एवं अवार्ड फ़ॉर बेस्ट स्कूल प्रिंसिपल ऑफ ईयर,प्रो. अजय जेन को बेस्ट एकेडेमिशयन ऑफ द ईयर ,प्रोफेशनल ऐस सर्टिफाइड गुजरात के प्रोफेशनल यंग आइकन प्रिंस कुमार गुप्ता को नेशनल फिटनेस पर्सनालिटी ऑफ ईयर ,प्रीति गुप्ता को बेस्ट टीचिंग सम्मान ,डॉ अशोक गुप्ता को लीडरशिप एवं शैक्षणिक उन्नयन के क्षेत्र में बेस्ट डायरेक्टर ,प्रो.ललित माखन मिश्रा ,अतुल भटोरे को इनोवेटिव डेडिकेटेड बेस्ट प्रोफेशनल इंजीनियर ,डॉ अमित मोदी को एक्सीलेंट प्रोफेशनल अचीवमेंट अवार्ड ,मिस विनीता,डॉ रमेश एन पटेल को बेस्ट पीएचडी थेसिस,इंटरनेशनल अवार्ड फ़ॉर बेस्ट कॉसेप्ट इन मेडिकल साइंस रिसर्च में डॉ धन्यनेश्वरजी क़ुर्ले मुंबई एवं साथ ही डॉ संदीप रॉट, डॉ निर्मल डोंगरे ,,डॉ सरस द्विवेदी ,प्रो.कौशिक चक्रवर्ती आदि को भी एकेडेमिक क्षेत्र में, बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन में सुश्रीअंकिता शर्मा ,डॉ प्रदीप के जोशी आदि को किया गया । सभी प्रतिभाओं को गोल्डन ग्लोब अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस के विशिष्ठ बेज ,फ्रेम्ड अवार्ड शील्ड ,पुरुस्कृत प्रमाण पत्र एवं फ्लॉवर मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।
समस्त प्रतिभाओं का सम्मान गोल्डन ग्लोब अवार्ड के मुख्य अतिथि रोजेनबर्ग एकेडमी फ़ॉर आयुर्वेदा जर्मनी के एकेडेमिक एडवाइजरी बोर्ड के हैड डॉ एस एन गुप्ता एवं ,डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ संदीप एम सलोडकर ,चेयरमेन ज्ञान विज्ञान क्रीड़ा संस्था श्रीमती संचिता पटेल , फेडरेशन ऑफ एकेडेमिक एवं आर एफ़ आई के चेयरमेन ,डॉ एस के जैन ,साउथ एशियन ग्लोबल कन्ट्री हेड डॉ अशोक गुप्ता,मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध यंग इंटरप्रेन्योर सोशेल बिजनेस स्टार्टअप कोच एवं एकेडेमिशियन डॉ अभय कुमार गुप्ता आदि की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम के प्रायोजक व मीडिया पार्टनर
कार्यक्रम के समापन कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ अमित मोदी ने सभी सहयोगी एकेडमिक पार्टनर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली,वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी केलिफोर्निया ,एमपीसीएसटी भोपाल आदि एवं पधारे मुख्य अतिथि ,विशिष्ठ अतिथि ,की नॉट स्पीकर ,गेस्ट ऑफ ऑनर ,आई ट्रेक कन्सल्टिंग ग्रुप ,मुम्बई के सुप्रसिद्ध न्यूज़ 99 मीडिया ऑनलाइन एवं प्रिंट मीडिया पार्टनर एवं पूरी बोर्ड ऑफ टीम को अतुल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment