स्वामी विवेकानंद जयंती और नेशनल यूथ डे पर भाईंदर के होली क्रॉस मिलिट्री स्कूल मे आर.के. ईनीसीएटीव व स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) द्वारा शानदार आयोजन
स्वामी विवेकानंद जी की 156 वी जयंती एवम् नेशनल यूथ डे के अवसर पर आर.के. ईनीसीएटीव ने स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) व हॉली क्रॉस मिलिट्री स्कूल के साथ मिलकर भाईंदर थाने मे शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसको अंतरराष्ट्रीय एन.जी.ओ,ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ( शिमला), कविता योबिक्स, लेहजा आर्ट फ़ाउंडेशन एवम् न्यूज 99 का योगदान रहा इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर भाभी जी घर पर है के लोकप्रिय अभिनेता श्री रोहितास गौड़ जिन्हे लोग सीरियल में तिवारी जी के नाम से जानते हैं और होली क्रॉस मिलिट्री स्कूल के प्रधानाध्यापक
श्री जेम्स पीच्छट वहा उपस्थिति ना होने की वजह से उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भेजी.कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद जी को याद किया गया. इसके बाद स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) के भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस ने मंच से कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के रास्ते पर चलना चाहिए. उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों को गुरु व शिष्य की भूमिका क्या होती है इसके बारे
में बताया और वहाँ उपस्थित बच्चों से उनकी राह पर चलने को कहा,
इसके साथ ही आर.के. ईनीसएटीव की संस्थापक डॉक्टर रेखा गौड़ और डॉक्टर कविता नलवा ने भी बच्चों को स्वामी विवेकानंद, जो अपने गुरु के परम भक्त थे के बारे में जानकारी दी और बच्चों को अद्वितीय बनने की सलाह दी. इसके पश्चात लहजा आर्ट फ़ाउंडेशन की संस्थापक शीतल खापोले के शिष्य अविनाश पायल के साथ सेवा पिलगावकर, देविका राव, सिद्धी आमडेकर,और ईशा सहस्त्रबूधे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से वहां आये सभी लोगों का मन मोह लिया खास कर वहाँ उपस्थित बच्चों ने
इसका भरपूर आनंद लिया इस कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि भोजपुरी फिल्मों के स्टार सुदीप पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. इनकी हाल ही में पहली हिंदी फिल्म, वी फॉर विक्टर मार्च में रीलिज होने जा रही है. इसके साथ ही कई सम्मानीय हस्तियों ने वहां अपनी उपस्थिति दी कार्यक्रम के पश्चात स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) की संस्था के भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस ने
सामाजिक कार्य करने वालों को बेज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और नियुक्त किया. जिसमे आर.के. ईनीसीएटीव,की संस्थापक डॉक्टर रेखा गौड़,डॉक्टर कविता नलवा,होली क्रॉस मिलिट्री स्कूल के विलियम पीच्छट, न्यूज 99 के उप संपादक विजय व्यास, मुकेश थानवी, शीतल संतानी, वंदना नानावटी,इसके अलावा उत्तम भट्ट, रौनक भालेराव,कुमार सेंथील, पंडारि शेट्टी, शीला सिंह व अन्य कई लोग शामिल थे
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
स्वामी विवेकानंद जी की 156 वी जयंती एवम् नेशनल यूथ डे के अवसर पर आर.के. ईनीसीएटीव ने स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) व हॉली क्रॉस मिलिट्री स्कूल के साथ मिलकर भाईंदर थाने मे शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया जिसको अंतरराष्ट्रीय एन.जी.ओ,ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन ( शिमला), कविता योबिक्स, लेहजा आर्ट फ़ाउंडेशन एवम् न्यूज 99 का योगदान रहा इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर भाभी जी घर पर है के लोकप्रिय अभिनेता श्री रोहितास गौड़ जिन्हे लोग सीरियल में तिवारी जी के नाम से जानते हैं और होली क्रॉस मिलिट्री स्कूल के प्रधानाध्यापक
श्री जेम्स पीच्छट वहा उपस्थिति ना होने की वजह से उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भेजी.कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद जी को याद किया गया. इसके बाद स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) के भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस ने मंच से कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के रास्ते पर चलना चाहिए. उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों को गुरु व शिष्य की भूमिका क्या होती है इसके बारे
में बताया और वहाँ उपस्थित बच्चों से उनकी राह पर चलने को कहा,
इसका भरपूर आनंद लिया इस कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि भोजपुरी फिल्मों के स्टार सुदीप पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की. इनकी हाल ही में पहली हिंदी फिल्म, वी फॉर विक्टर मार्च में रीलिज होने जा रही है. इसके साथ ही कई सम्मानीय हस्तियों ने वहां अपनी उपस्थिति दी कार्यक्रम के पश्चात स्वॉर्ड ऑफ फ्रीडम (जर्मनी) की संस्था के भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस ने
सामाजिक कार्य करने वालों को बेज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित और नियुक्त किया. जिसमे आर.के. ईनीसीएटीव,की संस्थापक डॉक्टर रेखा गौड़,डॉक्टर कविता नलवा,होली क्रॉस मिलिट्री स्कूल के विलियम पीच्छट, न्यूज 99 के उप संपादक विजय व्यास, मुकेश थानवी, शीतल संतानी, वंदना नानावटी,इसके अलावा उत्तम भट्ट, रौनक भालेराव,कुमार सेंथील, पंडारि शेट्टी, शीला सिंह व अन्य कई लोग शामिल थे
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment