News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 3 January 2019

सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु रमाकांत आचरेकर के बारे में क्या कहा ?


Former Indian Cricket Team Captain Sachin Tendulkar's Coach Ramakant Achrekar Passes Away at Age of 87 Years in Mumbai

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के प्रिय गुरु रमाकांत आचरेकर पंचतत्व में विलीन 



टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के प्रिय गुरु रमाकांत आचरेकर का निधन बुधवार को 87 साल की उम्र में हो गया था जिनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया जिसमे उनके प्रिय शिष्य सचिन तेंदुलकर के साथ ही विनोद कांबली भी शरीक हुए आपको बता दें शिवाजी पार्क मैदान पर ही रमाकांत आचरेकर ने सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, अजीत आगरकर, प्रवीण आमरे जैसे दिग्गजों को क्रिकेट के गुर सिखाये थे अंतिम संस्कार में सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरु को कंधा भी दिया  वैसे बड़ी से बड़ी परिस्थिति भी तेंदुलकर के हौसले को कभी तोड़ नहीं पायी


मगर इस मौके पर सचिन तेंदुलकर के आंसू भी छलक आये इसके पहले उनके पिता के निधन पर भी ऐसी ही परिस्थिति देखने को मिली थी जहां वो भावुक नजर आये रमाकांत आचरेकर के अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज साहेब ठाकरे, मुम्बई के मेयर विश्वनाथ, भाजपा विधायक आशीष शैलार, पूर्व क्रिकेटर चंद्रकांत पंडित, पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू, व इसके अलावा शिवसेना के कई बड़े नेता शामिल हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उनके दूसरे शिष्यों की तरफ़ मैंने भी क्रिकेट की ए.बी.सी.डी उनसे सीखी थी


आज मे जो भी हू इसमे मेरे गुरु का योगदान रहा है मेरे जीवन में उनका जो योगदान रहा है उसको शब्दो मे कहा नहीं जा सकता इसके अलावा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके अपनी संवेदना प्रकट की जिसमे उन्होंने कहा कि श्री रमाकांत आचरेकर जी गुरु परंपरा की चमकती हुई किरण थे उन्होंने वर्षो क्रिकेट की प्रतिभाओं को बड़ा किया जिन्होंने देश का नाम रोशन किया

No comments:

Post a Comment