News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Tuesday 29 January 2019

ईमानदार और जाबाज़ पोलीस ऑफिसर एस .पी श्री जुगल जी जोशी फिर होंगे राष्ट्रपति द्वारा सन्मानीत


जोधपुर राजस्थान मूल के पुष्करना समाज के ईमानदार और जाबाज़ पोलीस ऑफिसर एस .पी  श्री जुगल जी जोशी  फिर होंगे सन्मानीत



ईमानदार और जाबाज़ पोलीस ऑफिसर एस.पी  श्री जुगल जी जोशी को आने वाले मार्च को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से महामहिम राष्ट्रपति के हाथों  सन्मानीत किया जायेगा इसकी सूचना उन्हें दे दी गई है इसके पहले भी जोशी जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री शंकरदयाल शर्मा जी के हाथों वीरता हेतु पुरस्कार प्राप्त कर चुके है तब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा बहादुरी के लिये सन्मानीत किया गया था ओर अभी वह  किश्तवाड जो जम्मू कश्मीर के अंतर्गत आता है वहा पोलीस एस .पी  के रूप में कार्यरत है और जम्मू कश्मीर से अकेले (President police medal (gallantry) है  
News99

श्री जुगल जी जोशी जो राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले है और उन्हें अपनी जनमभूमि  से काफी लगाव है मिलनसार और मधुरभाषी जोशी जी जब भी राजस्थान जाते हैं अपने पुराने मित्रो व संबंधियों से मिलते हैं  और गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं समाज का कोई काम हो हमेशा आगे रहते हैं आज जोधपुर मे ना रहते हुए भी जब जोधपुर निवासी प्रदुयमन जोशी पुत्र श्री पंडित एस के जोशी के जम्मु में सडक हादसे की सूचना उन्हे जब मिली तो उन्होंने उसे बचाने के लिए अपना दिन रात एक कर दिया जबकि यह
सूचना सिर्फ उन्हें फेसबुक के माध्यम से मिली थी  सूचना प्रदुयमन के पिता  पंडित एस के जोशी ने शनिवार 21 अप्रेल

2018 को फेसबुक पर दी थी जो इस प्रकार थी 

“मेरे पुत्र की जम्मु में दुर्घटना हो गई है, कृपया ईश्वर से प्रार्थना करे ओम श्री राम” इस  पोस्ट को कई लोगो ने  देखा ओर उन्हे अपनी तरफ से अलग अलग दिलासा दिया  इनमें से मनोज जी बोहरा  भी एक थे ! मनोज बोहरा ने पोस्ट पढते ही बिना समय गवाए शनिवार 21 अप्रेल 2018 को रात्रि में श्री जुगल जी जोशी  को कॉल किया  और मनोज जी ने बताया  दुर्घटना जम्मु में हुई है और कृपया आप रूग्ण व्यक्ति की मदद जल्द से जल्द करे ।
लड़के के पिता पंडित एस के जोशी जोधपुर से जम्मु  पहुंचते  उसके पहले जोधपुर के जाबाज़ एस.पी  जुगल जोशी जो ने रातो रात प्रदद्युमन का पता लगाया  और अपने पर्सनल एसीसटेन्ट/इंसपेक्टर जहीर अब्बास , सब इंसपेक्टर श्री रूघुबीरसिंह एवं श्री समीरकुमार पाण्डे को इस कार्य में मोनिटरिंग के लिए लगाते हुए स्वयं पीडित के पास पहुचे और चिकित्सक से मिले, कई यूनिट रक्त की व्यवस्था करवाई । अगले दिन यानि रविवार 22 अप्रेल 2018 को पिता पंडित एस के जोशी के जम्मु पहुचते ही चिकित्सको से मीटिंग की ओर शीघ्र अति शीघ्र अच्छे ईलाज हेतु अमृतशहर के लिए रवाना किया । जुगलजी जोशी को तब न्यूज़ 99  के उप संपादक विजय व्यास ने  फोन किया था तो  उन्हेाने  उस

वक्त बताया था कि प्रदयुमन जोशी की स्थिति नियत्रंण में है एवं स्वास्थ्य में सुधार है अमृतशहर स्थित अस्पताल में  उसका ईलाज चल रहा है ओर अपने दो स्टाफ को उनके साथ जम्मु से अमृतशहर साथ भेजा है 
जुगलजी से जब यह पूछा गया कि आप उसे इतना ही जानते थे कि यह लड़का जोधपुर से है फिर भी आपने इसके लिए जो किया शायद कोई फरिश्ता ही कर सके  तो  उन्होंने केवल इतना ही जवाब दिया कि मैने किसी पर अहसान नही किया है अपनी जन्मभूमि और अपने राष्ट्र के लिए अपने समाज के लिए एक  छोटा सा काम किया है ऐसे पुलिस ऑफिसर को राष्ट्रपति द्वारा फिर एक बार सम्मान मिलना जोधपुर वासियों वह पुष्करना समाज के लिए गर्व की बात है  न्यूज़ 99 की टीम ऐसे जांबाज़ पुलिस ऑफिसर एस.पी  जुगल जी जोशी को  सलाम  करती है 
जय हिंद 
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

No comments:

Post a Comment