News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 10 January 2019

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो राम मंदिर बना देंगे 7 दिन मे......

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने लगाया सरकार पर वादा खिलाफ़ी का आरोप 


Pravin togdia

राममंदिर मुद्दे पर चल रही सुनवाई के बीच जस्टिस उदय यू ललित के हटने और माननीय न्यायालय द्वारा अगली सुनवाई 29 जनवरी देने पर "अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद" और राष्ट्रीय बजरंग दल जयपुर के जयपुर महानगर अध्यक्ष सीताराम पचार ने सरकार पर हिन्दुओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाकर अगर राममंदिर पर अध्यादेश नहीं लाती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में हिन्दू भाजपा को वोट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन तलाक, आर्थिक आरक्षण,एस सी एसटी एक्ट बिल्स संसद में पास किएँ, राम मंदिर कानून पर सरकार कानून क्यों नहीं बना रही है। भाजपा सिर्फ चुनाव के समय राम मंदिर का राग अलापती है ताकि माहौल बना रहे और विपक्षियों को हिंदू विरोधी कहकर इन्हें सत्ता मिले। जयपुर प्रांत उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि निकाय से लेकर संसद तक बीजेपी की सरकार है और सरकार द्वारा राममंदिर पर कानून न लाना उनका हिन्दू विरोधी चेहरा दर्शाता है। सरकार अभी संसद में विशेष सत्र बुलाकर राम मंदिर कानून पारित करें वरना देश का हिंदू भाजपा को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जल्द ही हिन्दुओं को राजनीतिक विकल्प देगी और सरकार बनने पर 7 दिन के अंदर राममंदिर निर्माण का कार्य आरम्भ हो जाएगा।

रिपोर्ट संदीप विश्नोई

No comments:

Post a Comment