News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 31 January 2019

टीवी क्वीन एकता कपूर के घर आया नन्हा मेहमान,बॉलीवुड से लगा बधाई देने वालो का ताता

एकता कपूर के घर आया नन्हा मेहमान , जितेंद्र कपूर बने नाना 


फ़िल्म और सीरियल निर्माता एकता कपूर

टेलेविज़न और फिल्म निर्माता एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए माँ बनी है आपको बता दे एकता कपूर ने टीवी निर्माता से अपने करिअर की शुरुवात की थी उन्हें फिल्म इंडस्ट्रीज में टीवी क्वीन भी कहा जाता है क्यों की उन्होंने कई शानदार और  यादगार सीरियल बनाये थे जिसमें सास भी कभी बहू थी एक है एकता के घर बेटे का जनम हुआ है इसके पहले एकता कपूर कई मौको पर कह चुकी थी वो
कपूर फेमिली
शादी नहीं करना चाहती है लेकिन उनके भाई तुषार के यहाँ  जब लक्ष्य का जनम हुआ तो उन्होंने कहा था की जब वो जवाबदारी उठाने लायक हो जाएगी तो वो माँ बनना चाहेगी इससे पता चलता है की एकता कपूर को बच्चों से कितना प्यार है  इससे एकता के पिता और अपने ज़माने के सुपर
स्टार जितेंद्र कपूर नाना बन गए है इस खबर आने के बाद पुरे बॉलीवुड से उन्हें बधाई देने वालो का ताता लग चूका है आपको बता इसके पहले उनके भाई तुषार कपूर भी
फ़िल्म अभिनेता शाहरुख खान
सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे ऐसी खबर आयी की 27 जनवरी को एकता कपूर को बेटा हुआ है और वो एकदम स्वस्थ है एकता जल्द ही उसे घर ले आएगी जानकारी के हिसाब से एकता अब तक उसे घर नहीं लायी है जैसे ही यह खबर आयी उनके फेंस के साथ बॉलिवुड के सितारे उन्हें बधाई  दे रहे है इसके पहले उनके भाई तुषार कपूर  और निर्माता निर्देशक करण जौहर भी सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे  करण जौहर को दो जुड़वाँ पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी जिनके नाम है यश और रूही इसके पहले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे अबराम खान का भी सेरोगेसी के जरिये जनम हुआ था 

No comments:

Post a Comment