News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday 1 February 2019

बैसला का फैसला क्या गुर्जर आरक्षण की मांग अब तेज़ होगी?

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग तेज़, महापंचायत तय करेगी महापड़ाव की रणनीति।

कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला
बूंदी। पांच प्रतिशत आरक्षण लिए जाने के लिए गुर्जर एक बार फिर महापड़ाव की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार को बीस दिन का दिया गया अल्टीमेटम 7 फरवरी को पूरा हो रहा है। सात तारीख तक जवाब नहीं मिलने पर आठ फरवरी से गुर्जर एक बार फिर महापड़ाव डालेंगे। इस बार महापड़ाव रेलवे ट्रैक पर डाला जाएगा या हाइवे पर, यह महापंचायत में सभी की राय लेकर तय किया जाएगा। यह कहना है गुर्जर

आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का। बैंसला गुरुवार देर शाम डाक बंगले में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण को लेकर इस बार बागडोर युवाओं के हाथ में रह सकती है। इसी कारण हर रणनीति पर बारीकी से निर्णय किया जाएगा। अजमेर में 5 फरवरी को बैठक है। इन तीन बैठकों में आगामी रणनीति को लेकर समाज के लोगों से चर्चा की

जाएगी।बैंसला ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार ने सवर्णों को आरक्षण सात दिन में दे दिया, जबकि समाज 14 साल से मांग कर रहा है। ओबीसी कोटे में विभाजन सरकार नहीं करना चाहती। गुर्जरों को कहीं से भी आरक्षण चाहिए इसके लिए समाज एकजुट है। बैंसला ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था, इसी कारण उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है। समाज के युवा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी समाज आरक्षण की पैरवी करने की मांग कर रहा है, लेकिन उनका रुख स्पष्ट नहीं है। अभी तक कोई वार्ता भी नहीं हो सकी है। समाज के युवा सरकारी नौकरी का पिटारा आने से पहले आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट जीत राम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment