गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आग तेज़, महापंचायत तय करेगी महापड़ाव की रणनीति।
बूंदी। पांच प्रतिशत आरक्षण लिए जाने के लिए गुर्जर एक बार फिर महापड़ाव की तैयारी में जुट गए हैं। सरकार को बीस दिन का दिया गया अल्टीमेटम 7 फरवरी को पूरा हो रहा है। सात तारीख तक जवाब नहीं मिलने पर आठ फरवरी से गुर्जर एक बार फिर महापड़ाव डालेंगे। इस बार महापड़ाव रेलवे ट्रैक पर डाला जाएगा या हाइवे पर, यह महापंचायत में सभी की राय लेकर तय किया जाएगा। यह कहना है गुर्जर
जाएगी।बैंसला ने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार ने सवर्णों को आरक्षण सात दिन में दे दिया, जबकि समाज 14 साल से मांग कर रहा है। ओबीसी कोटे में विभाजन सरकार नहीं करना चाहती। गुर्जरों को कहीं से भी आरक्षण चाहिए इसके लिए समाज एकजुट है। बैंसला ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था, इसी कारण उन्हें अल्टीमेटम दिया गया है। समाज के युवा उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी समाज आरक्षण की पैरवी करने की मांग कर रहा है, लेकिन उनका रुख स्पष्ट नहीं है। अभी तक कोई वार्ता भी नहीं हो सकी है। समाज के युवा सरकारी नौकरी का पिटारा आने से पहले आरक्षण दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट जीत राम गुर्जर
No comments:
Post a Comment