गुर्जर आरक्षण पर सरकार आज ला सकती है बिल फार्मूला तैयार
गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामले को लेकर सरकार ने गुर्जर आंदोलन शांत करने का फॉर्मूला तैयार लिया है । कल हुई कैबिनेट में मंत्री परिषद की बैठक में आरक्षण के फार्मूले को लेकर अनुमोदन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि आज विधानसभा में गुर्जर सहित 5 पिछड़ी जातियों के 5 प्रतिशत आरक्षण को लेकर बिल लाया जा सकता है।
इसके साथ ही आर्थिक आधार पर पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल भी पास किया जा सकता है। वहीं केंद्र को भी विधानसभा में संकल्प पारित करके भी जाया जा सकता है साथ ही केंद्र को मुख्यमंत्री की ओर से पत्र भी लिखा जा सकता है। कल मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक के बाद बाहर निकले मंत्री अशोक चांदना ने जोर देकर कहा जो होगा आज विधानसभा में होगा और समाज के लिए बड़ा फैसला होगा। इसके बाद गुर्जर समाज का आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। सरकार समाज के लिए इतना बड़ा फैसला करने जा रही है उसके बाद आंदोलन की जरूरत ही नहीं होगी ।इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कैबिनेट में
रिपोर्ट जीत राम गुर्जर
No comments:
Post a Comment