News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 10 February 2019

गुर्जर समाज के आंदोलन की आग तेज़ तीसरे दिन भी कई जगह चक्का जाम

गुर्जर समाज के 5% आरक्षण की मांग अब तेज़ कर्नल बैसला का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी 


मलारना स्टेशन के यहां आज तीसरे दिन भी गुर्जर समुदाय के लोग ट्रैक पर डटे हुए हैं ।  इसके चलते कई ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है और इस आंदोलन का प्रभाव होने वाली शादियों पर पड़ रहा है जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है



गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित विभिन्न नेता और महिलाएं, बुजुर्ग और युवक टेंट और सर्दी से बचाव के सामान लेकर डटे हुए है इसके मद्देनजर पूर्व विधायक मोतीलाल मीना भी  ट्रेक पर पहुचे और आंदोलनकारियों के लिए खाने की व्यवस्था ट्रेक के पास ही बनाई हुई है । आज कर्नल बैंसला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारा



आंदोलन पूरे राजस्थान में शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहेगा ।  और उन्होंने समाज के लोगो से शांति बनाए रखने की अपील भी की लेकिन धौलपुर में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर उन्होंने कहा अगर समाज के लोगों ने ऐसा किया है तो गलत है । आंदोलन पूरी तरह शांति के साथ रहेगा । वहीं आज पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा भी कर्नल के साथ ट्रैक पर बैठे नजर आए

रिपोर्ट जीतराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment