विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब ने किया स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0 का आयोजन
|
Tapsi pannu |
गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब में स्पिरिट ऑफ स्पोर्ट्स 10.0 का आयोजन किया गया जिसमे करीबन 3000 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे सुबह 5.30 बजे गणपती वंदना, सरस्वती वंदना और भारतीय राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी कार्यक्रम में सबसे पहले वार्मअप एक्सरसाइज करवाई गई उसके बाद सुप्रसिद्ध अभिनेत्री
तापसी पनू के साथ क्लब के अध्यक्ष सुनील सिंघानिया, सेक्रेटरी निगम पटेल, राज श्री पांचाल, मुकुल अग्रवाल, मुकेश पुरोहित, वह ऋषि केडिया,ने फ्लैग दिखाकर10 किलोमीटर की दौड शुरू करवाई जिसमे करीब 800 लोगों ने भाग लिया इसके बाद सात बजे 5 किलोमीटर की दौड शुरू हुई जिसमें करीब 1100 लोगों ने भाग लिया इसके बाद 7.30 बजे ड्रीम रन का आयोजन भी किया गया
जिसमे महिलाओं व बच्चों ने 1200 की संख्या में भाग लिया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह नजारा देखकर ऐसा लगा मानो सुबह सुबह सोने की चादर बिछा दी गयी हो गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब ने इस कार्यक्रम के माध्यम से 5 लाख रुपये का अनुदान टाटा मेमोरियल अस्पताल को दिया इस मौके पर टाटा मेमोरियल अस्पताल के मुख्य पी.आर.ओ सैयद जाफरी के साथ डॉक्टर शैलेश श्री खंडे मौजूद थे और उन्होंने कैंसर के प्रति जागरूक रहने के लिए संदेश दिया और कहा कि आज के समय में एक्सरसाइज,रनिंग,
मेडिटेसन, के साथ अच्छा खाना भी अपनी डाइट में शामिल करें और गोरेगाव स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दिए गए अनुदान के लिए सभी को उन्होंने धन्यवाद् दिया इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह किया गया जिसमे पहले, दूसरे, तीसरे रनर के साथ ही 64 लोगों को पुरस्कार दिया गया और सभी भाग लेने वालों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की व्यवस्था शानदार तरीके से की गई जिसमे रनर के साथ आये लोगो के लिए उत्तम जलपान की व्यवस्था की गयी यह जानकारी न्यूज 99 के उप संपादक विजय व्यास को क्लब के सदस्य मुकेश पुरोहित द्वारा दी गई
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment