News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday, 16 February 2019

गुर्जर समाज को मिला आरक्षण, नों दिन बाद हुआ आंदोलन समाप्त

गुर्जर आंदोलन समाप्त, किरोड़ी बैंसला ने कहा, हमें मिल गया आरक्षण


मलारना डूंगर। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों ने आंदोलन खत्म कर दिया है। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने  मलारना डूंगर रेलवे ट्रैक पर गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला को हस्ताक्षर कर ड्राफ्ट सौंपा, उनसे  आरक्षण सहित तमाम बिन्दुओं को लेकर बात की और फिर वहां मौजूद गुर्जर समुदाय को संबोधित किया। विश्वेन्द्र के साथ रेलवे ट्रैक पर सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के पवन व तमाम पुलिस


और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। किरोड़ी बैंसला ने संबोधित करते हुए मलारना डूंगर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। बैंसला ने कहा कि हमें आरक्षण मिल गया है, 
बैसला ने प्रदेश की जनता को हुई असुविधा हेतु मांगी माफ़ी मांगी उन्होंने कहा कि प्रक्रियागत बाधा का समाधान निकालने के लिए सरकार ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है। गुर्जर नेता ने कहा कि 6 मसौदों पर सहमति बनी है, कुछ बिन्दु रह गए जिन पर सरकार से वार्ता की जाएगी।

रिपोर्ट जीतराम गुर्जर 

No comments:

Post a Comment