News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 20 February 2019

गुर्जर समाज द्वारा पद दंगल का आयोजन सम्पन्न


खंडार विधायक  ने की विभिन्न कार्यक्रमों मे  शिरकत


 निकटवर्ती गांव कंवरपुरा में गुर्जर समाज द्वारा बुधवार को पद दंगल का आयोजन किया गया। इस पद दंगल कार्यक्रम में खंडार विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशोक बैरवा ने शिरकत की। पद दंगल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक अशोक बैरवा ने कहा कि इस प्रकार के पद दंगल के कार्यक्रम सामाजिक एकता का परिचय देते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से हमारी परंपराएं और संस्कृति जीवित रहती है।विधायक ने पांवडेरा गांव मे भी मतदाता धन्यवाद रैली को सम्बोधित किया । इसके साथ साथ विधायक ने समवर्ती गांव भेडोला में ऋण


माफी के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके बाद विधायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में आयोजित विदाई समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मीणा,महामत्री जमील अहमद ,प्रवक्ता विनोद जैन ,इकबाल खान, इस्लाम खान आदि उपस्थित रहे। राजकीय  उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर समाजसेवी व भामाशाह कमलेश पहाड़िया को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कमलेश पहाड़िया ने स्कूल में एक वाटर कूलर देने की घोषणा भी की।

रिपोर्ट जीतराम गुर्जर

No comments:

Post a Comment