कर्नल बैंसला अब कल ही आंदोलन को लेकर फैसला करेगे।
मलारनाडूंगर। राजस्थान में आरक्षण की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे गुर्जरों का आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आंदोलन के सातवें दिन आरक्षण विधेयक की अधिकारिक कॉपी देखने के बाद भी गुर्जर समाज के लोग आंदोलन खत्म करने का फैसला नहीं ले पा रहे हैं। फर्स्ट इंडिया न्यूज के संवाददाता लक्ष्मण राघव से खास बातचीत
के दौरान बैंसला ने कहा कि ठंडे छींटे नहीं, ठोस आश्वासन चाहिए। गुर्जर आंदोलन के सातवें दिन आरक्षण विधेयक की अधिकारिक कॉपी भले ही किरोड़ी बैंसला हाथों में पहुंच चुकी है इसके बावजूद भी बैंसला आरक्षण को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में अभी तक गुर्जर आंदोलन समाप्त होने ही घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अब आंदोलन
समाप्ति की बात कल तक के लिए टाल दी गई है। कर्नल बैंसला आरक्षण के लिए ठोस आश्वासन की मांग कर रहे है। अब न्यायल की अड़चन पर भी विकल्प तलाशा जा रहा है।
वहीं सरकार की ओर से मध्यस्थता कर रहे IAS नीरज के.पवन लंबी मंत्रणा के बाद वापस लौट गए है। बुधवार को राजस्थान विधानसभा में पारित कराया गया आरक्षण
विधेयक आज गुर्जर आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के हाथों में पहुंच चुका है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन का नोटिफिकेशन पहुंचने के बावजूद बैंसला ने अभी तक आंदोलन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। बैंसला ने कहा कि शाम तक कॉपी पढ़ने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा। लेकिन कर्नल बैंसला अब कल ही आंदोलन को लेकर फैसला करेगे।
रिपोर्ट जीतराम गुर्जर
The History of the Casino - One of the Most Popular Casinos
ReplyDeleteA relative newcomer to poormansguidetocasinogambling.com the world of online gambling, Wynn Las Vegas opened its doors to a new audience bsjeon.net of over 600,000 https://deccasino.com/review/merit-casino/ in https://septcasino.com/review/merit-casino/ 2017. This casinosites.one was the first casino