महाकुंभ जप यज्ञ की पूर्णाहुति अमोघ धाम मलाड मे
5 फरवरी गुप्त नवरात्री के दिन शुरू हुए राम नाम जप यज्ञ की पुर्णाहुति स्वामी सत्यानंद जी महाराज वह स्वामी ईश्वर दास जी के आशीर्वाद से 14 फरवरी को गुरूजी श्री विजेंद्रजी महाराज के साधिन्य में अमोध धाम मलाड में धूमधाम से संपन्न हुई जिसमे हजारो श्रधालुओ ने भाग लिया जिसमें महिलाएं पुरुष वह बच्चे शामिल थे जिसमे जप यज्ञ
इस तरह लगातार 5 फरवरी से अखंड 24 घंटे चलता रहा इसमे सुबह से शाम तक आये हुए श्रधालुओ और उनके परिजनों के भोजन की व्यवस्था की गई थी इसके साथ जाप के बाद जलेबी वह दूध की व्यवस्था की गई थी इसका समापन कन्या भोजन व महाप्रसादी के साथ संपन्न हुआ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजेंद्रजी गुरुजी द्वारा कॉस्मिक डीवाइन सोसाइटी जो ईश्वर दास जी महाराज और उनकी धर्म पत्नी के नाम से है ईश्वर धर्मा सदाव्रत के नाम से करीब 4 वर्ष से चल रहा है इसमे करीब 1200 गरीब बच्चों को भोजन करवाया जाता है जिसकी देखरेख विजेंद्र गुरु जी की सुपुत्री चांदनी गर्ग द्वारा की जाती है जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment