पीएम मोदी ने कहा जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा, शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश है
बाद पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला घिनौना काम है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि देश के बहादुर जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस बारे में बात की है। पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों के साथ पूरा देश है। वही घटना की निंदा करते हुए जनरल वीके सिंह ने ट्वीट
करके कहा एक सिपाही और भारतीय नागरिक होने के नाते ऐसे कायराना हमले से मेरा खून खौलता है। जवानों के खून के एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा।हमले के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा की है। वही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस हमले के बाद
मोदी सरकार पर निशाना साधा है गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी डीजीसी आरपीएफ आरआर भटनागर से पुलवामा हमले के बाद बात की है वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्वीट कर कहा कि जवानों पर हुए कायराना आतंकी हमले की हम घोर निंदा करते हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पुलवामा हमले के बाद ट्वीट कर इस हमले की निंदा की। राहुल गांधी ने कहा कि इस हमले से वह काफी दुखी हैं। और शहीदों के परिवार के प्रति वह संवेदना व्यक्त करते हैं। उमर अब्दुल्ला ने हमले के बाद ट्वीट किया कि इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है, ये एक फिदायीन हमला है।
No comments:
Post a Comment