आरक्षण आंदोलन की आग तेज़ टोंक में नेशनल हाईवे को किया जाम
https://youtu.be/k-NSvnlF3F0
5% आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज में आरक्षण आंदोलन की आग जोरों पर भड़की हुई टोक गुर्जर समाज ने आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निर्देशानुसार कोटा जयपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया बनास नदी के पास पुल से आगे पक्का बंदा गांव के पास भुणा जी के मंदिर में संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामलाल संडीला के नेतृत्व में सभा का आयोजन हुआ जिसमें टोंक जिले की समस्त तहसीलों से हजारों लोग पहुंचे तथा सभा के बाद लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया जिससे वाहनों की कतारें लग गई
वाहन चालकों को 60 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ाटोंक में नेशनल हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया तथा सोहिला गांव से होते हुए वाहनों को पीपलू के रास्ते डाइवर्ट करके टोंक पहुंचाया गया टोंक होते हुए कोटा के लिए जाने वाले वाहन चालकों को 60 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ा जिसे काफी मशक्कत के बाद वाहनों का जाम वापस सोयला होते हुए नाथड़ी से होकर टोंक जाना पड़ा
आक्रोशित भीड़ की वजह से पुलिस रही 1 किलोमीटर दूर
मई सभा स्थल से पुलिस 1 किलोमीटर दूर खड़ी रही आंदोलनकारियों ने भुणा जी के मंदिर में सभा कर देवनारायण जी के जयकारों के साथ हाईवे जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों तक पहुंचने में असफल रहा तथा बनास नदी के पुल पर 1 किलोमीटर दूर ही खड़े रहे चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान टोंक शहर में खड़े रहे आंदोलन स्थल से 1 किलोमीटर दूर ही ठहरे रहे वहीं शहर में जगह-जगह पुलिस चाक-चौबंद रही
किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं
आंदोलनकारियों ने जाम लगाने के बाद किसी प्रकार की आगजनी की घटनाएं देखने को नहीं मिली तथा हाईवे जाम करके गुर्जर समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने झुंड बनाकर कर्नल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं नारे लगाए तथा गीत गाकर सारा दिन भर गुजारा
सुन्नी रही सड़कें रोडवेज बसों के चक्के भी जाम
टोंक में नेशनल हाईवे जाम की सूचना के बाद कहीं रोडवेज की बसों के पहिए थम गये नेशनल हाईवे से गुजरने वाले टोंक डिपो की बसें के अलावा कोटा डिपो की बसों का भी आवागमन कम हुआ लोक परिवहन की बसों का संचालन भी प्रभावित हुआ तथा क्षेत्र की सड़कें दोपहर बाद बिल्कुल सुनसान नजर आने लगी जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए
रिपोर्ट जीत राम गुर्जर
No comments:
Post a Comment