जांभाणी आदर्श ग्रुप के संचालक पुलिस अधिकारी किशनाराम विश्नोई के साथ साथियों ने मिलकर किया सामाजिक कार्य अब तक दी 40 लाख रुपये की सहायता राशि
जाम्भाणी आदर्श ग्रुप के संचालक श्री किसना राम जी विश्नोई के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर एक बार फिर समाज के हित के लिए कार्य किया है आपको जानकर खुशी होगी की इस ग्रुप के संचालक एक पुलिस अधिकारी किसनाराम माँजू विश्नोई है जो सोढादडा़ गाँव से है और वर्तमान में सहायक उपनिरीक्षक राज• पुलिस, बीकानेर में कार्यरत है किशनाराम जी अपने राजकीय कार्य के साथ कुछ समय निकालकर समाज सेवा मे व्यस्त रहते हैं जाम्भाणी आदर्श ग्रुप में कई रिटायर पुलिस अधिकारी, फौजी, गौ सेवक, अध्यापक, ठेकेदार,वह इसके अलावा कई समाज सेवा करने वाले जुड़े हैं ग्रुप का एक ही उदेश्य है किसी भी प्रकार से समाज में जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाये इसी ग्रुप ने इसके पहले भी करीब 8 परिवारों की सहायता की थी जिसमें करीब 40 लाख रुपये की सहायता
पीडि़त परिवारों को अब तक दी गई इस बार भी 171555/= की राशि श्री रामपुरा निवासी श्री स्वर्गीय फरसाराम जानाराम जी खिलेरी के परिवार को सोप दी गई है स्वर्गीय फरसाराम खिलेरी की 6 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी यह राशि जाम्भाणी आदर्श ग्रुप के द्वारा इकट्ठा की गई थी जिसमे 166555/रु का चेक वह 5000/रुपये नगदी शामिल हैं जो फलोदी के वर्तमान जन चहेते फलोदी विधायक श्री पब्बारामजी ढाका बिश्नोई, श्री मोहन राम जी सारण ठेकेदार सुरपुरा सरपंच , श्री किसनाराम मान्जू विश्नोई सहायक उपनिरीक्षक , श्री रामलाल जी खिलेरी रिटायर्ड गिरदावर, श्री हरिकिशन जी मान्जू राज. पुलिस हेड कांस्टेबल गौ सेवक, श्री किसनाराम जी सहायक उप निरीक्षक बिकानेर सोडा धड़ा जांभाणी आदर्श ग्रुप संचालक (7742934729),श्री मगसिंह भाटी प्रधान भाप,
श्री प्रताप सिंह भाटी कान सिह सिडड ,श्री मनोहर जी पुनिया, अध्यापक श्री भगवानाराम जी मान्जु ,राज पुलिस रामकुमार सियाग, पेमाराम जी अध्यापक, श्री राम जी सारण रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, श्री हरदास राम जी पूनिया, श्री जसारामजी पूनिया, श्री भगवानाराम जी डारा कलराबा बेरा, श्री रिडमल रामजी खिलेरी, श्री रामकिशन जी रिटायर थानेदार लोहावट, सुनिल, ईशरवाल, रिछपाल,कालिराणा के साथ समस्त श्रीरामपुर ग्रामवासी के द्वारा इकठ्ठा की गई राशि का चेक व नकद पीड़ित परिवार को सुपुर्द किया गया इस अवसर पर फलोंदी विधायक श्री पब्बारामजी ने कहा कि जांभाणी आदर्श ग्रुप सराहनीय कार्य करने के साथ युवाओं को जागृत करने का काम जांभाणी आदर्श ग्रुप के माध्यम से निरंतर समाज में कर रहा है आपको बता दें कि जांभाणी ग्रुप ने इसी एक वर्ष में विभिन्न दुर्घटनाओं में ग्रसित करीब 9 परिवारों को ₹4000000/चालिस लाख रुपयों की सहायता राशि विभिन्न क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों को अब तक दी है
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment