डाॅ तोगड़िया ने किया नई राजनैतिक पार्टी का ऐलान, नाम रखा "हिन्दुस्थान निर्माण दल" –
"अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद AHP" के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हजारों समर्थकों की उपस्थिति में नए राजनैतिक दल "हिन्दुस्थान निर्माण दल" की घोषणा की। इस दौरान तोगड़िया ने कहा कि हम अयोध्या में राम, युवाओं को काम, किसानों को दाम, व्यापारियों को सम्मान देंगे।और पार्टी का मुख्य नारा है हिन्दू सुरक्षा, समृद्धि,
हिन्दू परिषद" की स्थापना की। और शनिवार को अपने नए राजनैतिक दल की स्थापना की। तोगड़िया ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी दल हिंदू विचारधारा के अनुसार नहीं चल रहा है सभी हिन्दू वोट बैंक की रोटियां सेक रहे है, इसलिए हिन्दुओं को राजनैतिक रूप से विकल्प दिया है। उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में अधिकाश सीटों पर चुनाव लडेगी। तोगड़िया ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 7 दिनों के अंदर अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान संपूर्ण भारत के हर प्रांत और जिले से कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट संदीप विश्नोई
No comments:
Post a Comment