News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 9 February 2019

प्रवीण तोगड़िया ने बनाई राजनीतिक पार्टी हिन्दुस्थान निर्माण दल कहा राम मंदिर बनेगा 7 दिन मे

 डाॅ तोगड़िया ने किया नई राजनैतिक पार्टी का ऐलान, नाम रखा "हिन्दुस्थान निर्माण दल" –




"अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद AHP" के अध्यक्ष और हिंदूवादी नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हजारों समर्थकों की उपस्थिति में नए राजनैतिक दल "हिन्दुस्थान निर्माण दल" की घोषणा की। इस दौरान तोगड़िया ने कहा कि हम अयोध्या में राम, युवाओं को काम, किसानों को दाम, व्यापारियों को सम्मान देंगे।और पार्टी का मुख्य नारा है हिन्दू सुरक्षा, समृद्धि,


सम्मान । इस दौरान तोगड़िया ने पार्टी के सिंबल (प्रतीक चिन्ह) को भी लॉन्च किया ।आपको बता दें हिन्दुओं के फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है। बचपन से राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे डाॅ प्रवीण तोगड़िया कैंसर के बहुत बड़े सर्जन रहे है। हिन्दू धर्म पर हो रहे कुठाराघात ने उन्होंने भीतर तक


झकझोर दिया और 32 वर्ष की आयु में अपनी डॉक्टरी, पेशा, संपति, घर परिवार छोड़कर विश्व हिन्दू परिषद में शामिल हो गए और वहां महासचिव से लेकर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष तक कई दायित्वों का निर्वहन किया। फिर 2018 में विहिप पर राम मंदिर, धारा 370, गौरक्षा सहित हिन्दू हित के कई मुद्दों से यूटर्न लेने आरोप लगाते हुए VHP को छोड़ दिया और पूर्ण रूप से हिंदूवादी नए संगठन "अंतरराष्ट्रीय


हिन्दू परिषद" की स्थापना की। और शनिवार को अपने नए राजनैतिक दल की स्थापना की। तोगड़िया ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी दल हिंदू विचारधारा के अनुसार नहीं चल रहा है सभी हिन्दू वोट बैंक की रोटियां सेक रहे है, इसलिए हिन्दुओं को राजनैतिक रूप से विकल्प दिया है। उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में अधिकाश सीटों पर चुनाव लडेगी। तोगड़िया ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 7 दिनों के अंदर अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान संपूर्ण भारत के हर प्रांत और जिले से कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट संदीप विश्नोई 

No comments:

Post a Comment