गुर्जर आंदोलन का दूसरा दिन बैंसला के साथ आंदोलनकारियों ने ट्रैक पर ही खाया खाना
सवाई माधोपुर। राजस्थान में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन भरतपुर संभाग के सवाईमाधोपुर जिले में आज दूसरे दिन भी जारी रहा और अन्य जगहों पर भी सड़क पर जाम लगने से आंदोलन ज्यादा फैलता जा रहा है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में सवाईमाधोपुर के मलारना एवं नीमोदा रेलवे स्टेश के बीच शुक्रवार शाम गुर्जरों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर ही डेरा डाल दिया गया। जहां प्रदर्शनकारियों ने रात में रेललाइन पर
ही तम्बू लगाकर ठंड में रात बिताई और दूसरे दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन जारी रखा। गुर्जरप्रदर्शनकारियों
के लिए ट्रेक पर पानी के टैंकरों द्वारा व्यवस्था की गई है। सुबह गुर्जरप्रदर्शनकारियों के लिए 8 क्विंटल दूध की व्यवस्था की गई। और कर्नल बैंसला भी मौजूद हैं अपनी मांग पर अडिग भी हैं।आपको बता दें इस बार गुर्जर आंदोलन अब तक हिंसक नहीं हुआ हैं, लेकिन गुर्जरप्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक अवरुद्ध कर रखा है। बैंसला ने गुर्जरप्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने की अपील की। और बैंसला ने आरोप लगाते हुए आंदोलन के लिए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर सरकार को बीस दिन पहले ही चेतावनी दे दी थी कि इस दौरान उनका हक दे दे, लेकिन सरकार ने उनकी
नजरअंदाज की। अब जो होगा उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, सरकार जिम्मेदार है।उधर आंदोलन के समर्थन में अजमेर जिले के गांवो के गुर्जरों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम से अजमेर-जयपुर मार्ग बाधित हो गया है, जिससे सड़क पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। आंदोलन तेज करने के लिए दौसा जिले के सिंकदरा एवं जयपुर जिले के कोटपुतली में गुर्जरों की महापंचायत बुलाई गई है। गुर्जर आंदोलनकारियों का कहना है कि मरीज एंबुलेंस,शादी के
बारात के लिए रास्ता दिया जाएगा उनका कहना हैं कि ग्रामीणों को रास्ता दिया जाएगा ग्रामीणों से हमारा कोई लेना-देना नहीं हमारी लड़ाई सिर्फ सरकार से हैं । सिकंदरा महापंचायत में जयपुर-आगरा सड़क मार्ग तथा कोटपुतली में दिल्ली-जयपुर सड़क मार्ग पर जाम लगाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।उधर पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जरआंदोलनकारियों से शांति की अपील की हैं। वहीं गुर्जरआंदोलनकारियों की सरकार के साथ सायं पांच बजे
आंदोलन स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर देवनारायण मंदिर परिसर में शाम पांच बजे वार्ता होने की सम्भावना है। आंदोलन के कारण रेलवे की कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं जानकारी के अनुसार करीब बीस-तीस गाड़ियों को परिवर्तित करके मार्ग से चलाया जा रहा हैं बैसला की वार्ता में कैप्टन हरीप्रसाद, भूरा भगत,हाकिम सिंह,अतर सिंह,मानधाता सिंह, सहित 15-20 गुर्जर नेता होंगे शामिल।यह कमेटी करेंगी बैसला से बातचीत रघुशर्मा, विश्वेंद्र सिंह,सहित तीन मंत्रियों की टीम गठित
रिपोर्ट जीतराम गुर्जर
No comments:
Post a Comment