सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह मुंबई के भाईंदर मे सम्पन्न
समस्त ब्राह्मण समाज फ़ाउंडेशन संस्था द्वारा सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे उन्हे माला और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भाईंदर के S. D. P. O अतुल कुलकर्णी वह पूर्व महापौर श्री मति गीता जैन ने उपस्थित दर्ज की इस कार्यक्रम के सयोजक थे सतेंद्र शर्मा और सह सयोजक थी सुनीला शर्मा जो हमेशा समाज के लिए कुछ ना कुछ नया करना चाहती है लेकिन इस बार उन्होंने अपने
जन्मदिन के अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान किया है जिसमे करीब 400 बुजुर्गों का सम्मान करके उनके चेहरे पर मुस्कान दी इस कार्यक्रम में कई बच्चों ने नाटक और संगीत के जरिए सभी का मनोरंजन भी किया वही पूर्व महापौर गीता जैन ने सुनीला शर्मा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और भाईंदर के S.D.P.O I.P.S ऑफिसर अतुल कुलकर्णी की तारीफ करते हुए कहा कि जब से उन्होने भाईंदर मे कार्य भार संभाला है तब से यहां की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और वे ऐसे पुलिस ऑफिसर है जो हमेशा अपना टाइम निकाल कर सोशल कार्य में आगे रहते हैं और उनका मानना है कि वो ऐसा इसलिये करते हैं ताकि लोग पुलिस को अपना मित्र समझ सके
हमे ऐसे ही पुलिस ऑफिसर की जरूरत है जो पुलिस और जनता के बीच मित्रता कायम कर सके इसके लिए उन्होंने अतुल कुलकर्णी को भी बधाई दी वही अतुल कुलकर्णी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे इस तरह के कार्यक्रम मे आने का मकसद यही है की पुलिस और आम जनता के बीच अछा संबंध बने और पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी ख़तम हो और आगे उन्होंने कहा कि हर शनिवार को भरोसा सेल नाम से मीटिंग होती है जिसमे जनता की सुनवाई करके उनको न्याय दिलवा सके उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने में भरोसा सेल ने करीबन 300 केस हल किए है इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए भी कई योजना शुरू की है जिसका लाभ वो पुलिस स्टेशन में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर लें सकते हैं कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से किया गया इसके पश्चात् सभी के जल पान की व्यवस्था की गई यह जानकारी न्यूज 99 को लायन क्लब के सदस्य व समाजसेवक बाबूलाल जी शर्मा द्वारा दी गई
रिपोर्ट मुकेश थानवी
No comments:
Post a Comment