News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 16 February 2019

सोनी टीवी ने किया द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिंधु को बाहर

द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिंधु बाहर, सोनी टीवी ने लिया इस्तीफा 


पुलवामा में 40 जवानों के शहीद होने के बाद  एक तरफ पूरे देश में  पाकिस्तान के प्रति रोष का माहौल है और पूरे देश में लोग अलग अलग जगह पर कैंडल मार्च निकाले रहे हैं तो कही मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है तो कही रैली निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं परंतु पूर्व क्रिकेटर और द कपिल शर्मा के गेस्ट नवजोत सिंह सिंधु का पाकिस्तान प्रेम नहीं छूट रहा है


जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंधु का कहना था कि "मुट्ठी भर लोगों के लिए पूरे देश को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है" "आतंकवाद का कोई देश नहीं होता और ना ही उनका कोई मजहब होता है "आगे उन्होंने कहा कि "यह हमला कायरता पूर्ण है और मैं इसकी निंदा करता हूं कोई भी हिंसा बर्दास्त नहीं की जा सकती जिन्होंने यह किया है उन्हे सजा मिलनी ही चाहिए" इस बयान के बाद पाकिस्तानी तरफदारी से लोगो मे गुस्सा है और सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिंधु का विरोध कर रहे थे साथ ही लोगो ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक मुहिम छेड़


दी थी #boycottthekapilsharmashow इसके जरिए लोगों का कहना था कि अगर सिंधु कपिल शर्मा मे शो में नजर आए तो शो का बहिष्कार किया जायेगा और इस अभियान के तहत  अपील की थी की जब तक उन्हे शो से हटाया नहीं जाता शो का बहिष्कार करे  इसके चलते सोनी टीवी ने उनसे इस्तीफ़ा ले लिया है ट्विटर पर यूजर्स के अनुसार सिंधु को शो से निकालना शहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी अब सिंधु की जगह अर्चना पूरन सिंह को नया गेस्ट बनाया गया है अर्चना पूरन सिंह अब इस शो में नजर आएंगी  अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उन्होंने 2 एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक 

2 comments:

  1. हर व्यक्ति जो देश खिलाप जाते है उसकी भारत की नागरिकता छन लो

    ReplyDelete
  2. हर व्यक्ति जो देश खिलाप जाते है उसकी भारत की नागरिकता छन लो

    ReplyDelete