ठाणे ग्रामीण पुलिस वह ब्राइट फ्युचर वेलफेर एसोसिएशन द्वारा इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स एडिक्शन अभियान के तहत मीरा रोड मे कार्यक्रम
पाटिल , मीरा रोड के एस.डी.पी.ओ शांताराम जी वाल्वी भाईंदर एस.डी.पी.ओ श्री अतुलजी कुलकर्णी , व कई
सामाजिक संस्थायें चला रही हैl वैसे भी आई.पी.एस ऑफिसर अतुल कुलकर्णी के भाईंदर मे तैनात होने के बाद जनता और पुलिस के बीच की दूरी काफी कम हुई है वे ऐसे पुलिस ऑफिसर है जो हर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होते हैं इसी कड़ी में लोढ़ा सर्कल नया नगर मीरा रोड मे ठाणे ग्रामीण पुलिस के साथ ब्राइट फ्युचर वेलफेर एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम किया गया! जिसमे एस डी पी ओ शांताराम
वाल्वी, इंस्पेक्टर बोरसे, कैप्टन सुनील शर्मा, भाभी जी घर पर है सीरियल के लोकप्रिय अभिनेता रोहितास गौड़, सोवॉर्ड ऑफ फ्रीडम के अध्यक्ष एंथनी फर्नांडिस, आर के इनीसिटीव की संस्थापक रेखा गौड़, होली स्पिरिट फ़ाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रिजवानुल हसन, वॉर्ड नंबर 22 की नगर सेविका
सारा अकरम, नेशनल किक बॉक्सिंग कोच कुमार सेंथील, समस्त ब्राह्मण समाज फ़ाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, लायन क्लब के सदस्य व समाज सेवक बाबूलाल जी शर्मा ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की! और ड्रग्स
कितना खतरनाक और जानलेवा है उसके बारे में लोगों को जानकारी दी! इस कार्यक्रम के जरिए जगह जगह पर पुलिस, सामाजिक संस्थाएँ , कॉलेज, वह स्कूल के युवाओं द्वारा इसमे भाग लेकर युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी जा रही है! साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के जरिए बताया जा
रहा है की ड्रग्स लेना अपने परिवार, समाज, व देश के लिए कितना खतरनाक है! जिसमे मीरा भाईंदर की पुलिस द्वारा जनता के बीच जाकर ऎसे कार्यक्रम करने से पुलिस और जनता के बीच अछा रिश्ता कायम हो रहा है! पुलिस द्वारा यह आव्हान भी किया जा रहा है कि अगर आपके आसपास या और कही कोई भी नशा ले रहा है या करवा रहा है तो आप उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं! पुलिस आपको जैसी भी सहायता चाहिए वह प्रदान करेगी! इसमे आप का नाम भी गुप्त रखा जाएगा वाकई मीरा भाईंदर की पुलिस का यह कदम सराहनीय है!
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार मीरा भाईंदर मे इंटर नेशनल सप्ताह एंटी ड्रग्स एडिक्शन जो 12 फरवरी से 18 फरवरी तक चलाया जा रहा है! जिसका खास उदेश्य यही है कि हमारा भारत व्यसन मुक्त हो! यह कार्यक्रम ठाणे ग्रामीण पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है! इस मुहिम को आई. जी कोंकण रेंज श्री नवलजी बजाज, एस.पी ठाणे रूरल श्री शिवाजी राठोड, एडिशनल एस.पी संजयजी
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment