धुंध का कहर जारी, वाहन चालक रहें सावधान
लालसोट:फरवरी महीने के दौरान मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। इन दिनों कई इलाकों में सुबह व रात के समय हल्की धुंध पडने लगी है। मौसम माहिरों की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हर वर्ष की भांति इस बार ठंड बढ़ते ही कोहरे के कहर का सामना करने के लिए लोगों को तैयार रहना होगा इसलिए लोगों को चाहिए कि वे मौसम के बदलते ही अपने आपको भी बदलने का प्रयास करें । वाहन चलाते समय इस बात की सावधानी रखी जाए कि किसी भी वाहन को ओवरटेक न करें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हर वर्ष ही अधिक कोहरे के कारण सड़क हादसों में कई अनमोल जिंदगियां बर्बाद हो गई हैं।
बहुत-सी जिंदगियों को निगल चुकी है धुंध!
जी हां! जैसे-जैसे दिसम्बर, जनवरी महीना शुरू हुआ वैसे ही सुबह व देर रात को धुंध पडऩी शुरू हो गई है और यह अगले कुछ सप्ताहों में इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि लोगों को सड़कों पर दिखाई देना बंद हो जाएगा। जीरो विजिबिलिटी के चलते बहुत से सड़क हादसे घटित हो चुके हैं और अब फिर से यह सड़क हादसों का दौर शुरू होने वाला है। इस धुंध से लोग अपना बचाव खुद कर सकते हैं। कैसे, अपने वाहनों के इंडीकेटर पूरी तरह ठीक रखें। वाहनों की हैड लाइटों व बैक लाइटों को धुंध में हमेशा चालू रखें, जब तक पूरी तरह साफ दिखाई नहीं देता तब तक कभी भी किसी भी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश न करें, एक-दूसरे की गाड़ी के पिछले लगाकर एक-दूसरे का सहारा बन कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ें, और भी बहुत-सी सावधानियां है जिनको ध्यान में रख कर हम इस धुंध से अपना बचाव कर सकते हैं।
शुरूआती ठंड के दौरान रखें अपने और बच्चों के सेहत का ध्यान
सुबह व शाम को हल्की-हल्की धुंध पडऩी शुरू हो गई है। इस पड़ रही सूखी ठंड में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विशेषकर छोटे बच्चों का। इन दिनों लोगों में सर्दी, जुकाम, खांसी आदि की समस्या काफी देखने को मिल रही है। उन्होंने लोगों को कहा कि वे सुबह के समय घर से बाहर जाते समय गर्म कपड़ों का सहारा लें। बच्चों को शाम के समय बाहर खेलने न भेजें। उन्हें पूरी बाह के गर्म कपड़े पहनाएं। बाहरी खान-पान से बचें। बिना डाक्टर की सलाह के कोई दवा न लें। अपने आसपास साफ-सफाई रखें, घरों के नजदीक पानी एकत्रित न होने दें आदि।
रिपोर्ट जीतराम गुर्जर
No comments:
Post a Comment