बाघ ने महिला पर किये हमले में महिला की मौत ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
सवाई माधोपुर। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के गाँव कुंडेरा रेंज में बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। रणथम्भौर में बाघ के हमले में महिला की मौत की ये दूसरी घटना है। हाल ही में कुछ दिनो पहले राजबाग वन क्षेत्र में भी बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई थी।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला जंगल में शौच करने गई थी। तभी बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। घटना का पता लगते ही मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और
मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस प्रशासन सहित डीएफओ मुकेश सैनी, एसीएफ संजीव शर्मा आदि वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार कुंडेरा के पास पालड़ी गांव में सुबह 5:30 बजे के लग-भग मुन्नी देवी पत्नी रमेश योगी शौच के लिए जंगल की ओर गई थी। तभी जंगली जानवर द्वारा उस पर हमला हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक टाइगर द्वारा हमले की आशंका जताई गई है।
मुआवजा की मांग कर रहे हैं ग्रामीण
बाघ के हमले से महिला की मौत पर ग्रामीणों में भारी रोष है। घटना का पता चलते ही मौके पर हजारों की सख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और हंगामा करने लग गए। ग्रामीण मौके पर ही महिला का पोस्टमार्डम कराने को लेकर अड़े हुए है। ग्रामीणों ने 20 लाख के मुआवजे और घर के एक सदस्य को नौकरी की मांग की है।
रिपोर्ट सवाई माधोपुर।(जीतराम गुर्जर)
No comments:
Post a Comment