4th नेशनल ओपन कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 का कार्यक्रम मुम्बई के वसई मे आयोजित
4th नेशनल ओपन कराटे एंड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 का कार्यक्रम Godai kombat shotokan karate-do association द्वारा वसई के स्वामी नारायण मंदिर में आयोजित किया जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे समाप्त हुआ जिसमें गुजरात, ओडिशा, व महाराष्ट्र से 300 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमे सभी पुरस्कारों मे मुंबई ने जीत हासिल की इसमें पहला पुरस्कार मार्शल आर्ट ट्रेनिंग क्लास
नालासोपारा मुम्बई द्वितीय पुरस्कार जी. के. एन. के क्लास बोरीवली मुंबई और तृतीय पुरस्कार गोजीरियो कराटे क्लास कोलाबा मुम्बई को मिला Godai kombat shotokan karate-do association संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व ग्रैंड मास्टर उत्तम जी भट्ट है जिन्हें अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं उत्तम भट्ट ने करीब 20 साल पहले संस्था की शुरुआत की थी आज इनकी ख्याति गुजरात, उड़ीसा, व नेपाल तक फैली है इनके कई शिष्य
आज इस कला मे माहिर हो कर संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं आपको बता दें कराटे एंड किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग इतनी आसान नहीं जितना हम देखते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसके लिये उन्हें साल में 3 बार कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है इस ट्रेनिंग मे एक के बाद एक अलग अलग कलर के 7 प्रकार के
बेल्ट दिए जाते हैं जिसमें करीब उन्हे ढाई साल लग जाते हैं उसके बाद कई प्रतियोगिता के करीबन 5 साल के बाद ब्लेक बेल्ट की उपाधि मिलती है इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में केदारनाथ म्हात्रे संस्थापक गिरीजाराम वेल्फेयर फाउंडेशन, डॉक्टर रेखा गौड़, डॉक्टर कविता नलवा संस्थापक आर. के. ईनीसीटीव, सोवॉर्ड ऑफ फ्रीडम के भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर एंथनी फर्नांडिस मुंबई में ना होने की वजह से उपस्थित नहीं हो सके परन्तु सोवॉर्ड ऑफ
फ्रीडम संस्था के कई सदस्य वहा मौजूद रहे जिनका संस्था के अध्यक्ष उत्तम जी भट्ट ने गोल्ड मेडल,बेज,सर्टिफिकेट, देकर सम्मान किया कार्यक्रम की व्यवस्था शानदार तरीके से की गयी थी वहाँ आये हुए अतिथियों के लिए जलपान एवम् बच्चों के लिए भोजन और जलपान की व्यवस्था की गई और किसी भी तरह की दुर्घटना के मद्देनजर डॉक्टरो की टीम के साथ एंबुलेंस की भी व्यवस्था रखी गयी उत्तम भट्ट ने कार्यक्रम की रूपरेखा को व्यवस्थित चलाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों, मेहमानों, एवम् दर्शकों का आभार व्यक्त किया
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment