News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 14 March 2019

मुंबई में हुआ बड़ा हादसा, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से 4 की मौत 30 लोग घायल

मुंबई में फिर एक बड़ा हादसा, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से 4 की मौत  30 लोग घायल



मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास टाइम्स ऑफ इंडिया के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर हैं. यह ब्रिज सीएसटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से जुड़ा है.मलबे से 7 से 8 लोगों को निकाला गया है. बता दें सीएसटी रेलवे स्टेशन मुम्बई का जाना माना स्टेशन है. ये ब्रिज आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है.





चश्मदीद के मुताबिक जब ब्रिज गिरा था तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. इसके अलावा कई गाड़ियां भी ब्रिज के नीचे वहां मौजूद थीं. प्लेटफॉर्म 1 बीटी लेन के पास ब्रिज गिरा है. जानकारी के मुताबिक लोगों को पास के ही अस्पताल में ले जाया जा रहा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए सेंट जॉर्ज,वह जी.टीअस्पताल में भर्ती कराया गया है 

No comments:

Post a Comment