News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 3 March 2019

क्या आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर मारा गया या फिर अफवाह?

पुलवामा आतंकी हमले की जवाबदारी लेने वाले आतंकवादी  संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत? 


पुलवामा आतंकी हमले की जवाबदारी लेने वाले आतंकवादी  संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मौत की खबर आ रही है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आतंक के सौदागर मसूद अजहर की पाकिस्तानी आर्मी के इस्लामाबाद हॉस्पिटल में मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा आतंकी हमले के बाद  भारतीय वायुसेना ने आतंकवादी कैंप जेश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी उसमे आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर घायल हो गया था और उसे पाकिस्तानी आर्मी


हॉस्पिटल मे  भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई थी परंतु अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तानी सेना और इमरान खान सरकार द्वारा मसूद अजहर के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है । इसके अलावा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से भी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की हुई है। इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मौलाना मसूद अजहर के बीमार


होने का दावा किया था। ऐसे में मसूद अजहर के मरने की खबर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं! और कुछ  लोग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे जाने की खबर डाल रहे हैं । हाल ही में बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में भी उसके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं  रक्षा विशेषज्ञ से जुड़े लोग आतंकी मसूद अजहर के मारे जाने की खबर को पाकिस्तान की चाल मान रहे हैं। आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत समेत दुनिया के देशों का जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना पर कार्रवाई का पाकिस्तान पर जबरदस्त दबाव बनाया था । माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय दवाब से बचने के लिए पाकिस्तान ने मसूद अजहर के मारे जाने की अफवाह उड़ाई है।



No comments:

Post a Comment