News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday, 15 August 2019

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर वासी तिरंगे के रंग में रंगे

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर वासी तिरंगे के रंग में रंगे 



जोधपुर । गुरूवार स्वतन्त्रता दिवस के अवसर शहर वासिन्दों ने पूर्व वर्षो की भांति इस बार भी तिरंगा उत्सव बुजर्ग, महिला, युवा,बच्चों के संग हर्षोउल्लास के साथ  मनाया । विदित रहे कि मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान पिछले एक दशक से भी अधिक  समय से  शहर के अलग अलग मौहल्लों में जाकर सभी  मौहल्लेवासियों को साथ लेकर  तिरंगा उत्सव मनाया करता है  । संस्थान के जीविट युवा नवल किशोर जोशी जो  जन्म से  ही दोनो  पैरो  से चलने में असमर्थ है इसका यह संकल्प है  कि जोधपुर ही नही वरन भारत की हर ऊची प्राचीर पर  तिरंगा सम्मान से  लहराया जाए ओर इस संकल्प को साथ देने हेतु मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान आगे आाई ।


संस्थान के प्रवक्ता श्री सुनील पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय उत्सव श्री जयनारायण व्यास पार्क में शेरे राजस्थान जय नारायण व्यास जी को पुष्पाजंलि अर्पित कर मौहल्ले के बुजर्गो द्धारा तिरंगा लहराया गया ।  देश भक्ति गीतो पर  युवा , नारी शक्ति ने जमकर नृत्य किया गया सुश्री आस्था जोशी एवं सिद्धार्थ व्यास ने भारतीय आर्मी के परिधान में नृत्य कर उपस्थित सभी का मन मोया एवं भारत माता के जयघोष के नारे लगाने  हेतु मजबूर किया । अजमेर से आई  सुश्री कीर्ति बोहरा ने देश भक्ति गीत गाया एवं बहिनों ने अपनी भाईयों की कलाई पर राखी बान्धने से पूर्व  राष्ट्र के तिरंगे को वन्दन किया



आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रयास टीम,  रूद्राक्ष टीम, जोधपुर  ब्लड डोनर्स टीम के अलावा वीर मौहल्ला, खांगल मौहल्ला, लोढो की गली,  भूतनाथ टीम, शहर वासिन्दों के साथ संस्थान के मैम्बर्स उपस्थित रहे । मारवाड सोशियल मीडिया सहयोग संस्थान द्धारा यह घोषण की गई कि आगामी राष्ट्रीय उत्सव में किसी अन्य मौहल्ले में राष्ट्रीय उत्सव मनाया जायेगा ओर  सभी  मौहललेवासियों को जोडकर युवाओं की एक लंबी चैन बनाई जायेगी ।

रिपोर्ट आनंद जोशी जोधपुर 

No comments:

Post a Comment