News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 3 October 2019

उद्योगपति व समाज सेवी कृष्ण कुमार जेठानी और मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट कैलास कावेरीया बीजेपी मे शामिल




जाने माने उद्योगपति, शेयर ब्रोकर, और समाजसेवी श्री कृष्ण कुमार जेठानी जी और मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री कैलाश जी कावेरीया ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया कृष्ण जेठानी को भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण मुंबई के
सेक्रेटरी पद पर नियुक्त किया है  जबकि श्री कैलाश जी कावेरीया को बीजेपी प्रोफेशनल सेल का अध्यक्ष बनाया गया है श्री कृष्ण जेठानी व कैलाश कावेरीया समाज सेवा मे अपना महत्तवपूर्ण स्थान रखते हैं  यह नियुक्ति दक्षिण मुंबई
के जिला अध्यक्ष श्री शरद चिंतनकर द्वारा उनको दी गयी है उनको नियुक्ति पत्र दक्षिण मुंबई के जिला उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी जैन द्वारा प्रदान किया गया बाबूलाल जी जैन ने कृष्ण जेठानी व कैलाश कावेरीया का बीजेपी मे आने पर स्वागत किया और उन्होंने आशा जतायी की आने वाले समय में दोनों दक्षिण मुंबई बीजेपी को और मजबूती प्रदान करेंगे

विजय व्यास उप सम्पादक न्यूज 99

No comments:

Post a Comment