News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 30 November 2019

डॉ नयन प्रकाश गाँधी इंडिया सीएसआर समिट मुंबई के लिए मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित



भारत जैसे विकासशील देश में समेकित चहुमुखी सामाजिक विकास के लिए दिया डॉ नयन गांधी ने प्रजेंटेशन


सुनियोजित -सुव्यवस्थित ग्रामीण ,सोशेल एवं डेवलपमेंट परियोजना (प्रोजेक्ट) मूल्यांकन  एवं पारदर्शी मॉनिटरिंग सिस्टम देश के समेकित उन्नयन के लिए महती आवश्यकता  -डॉ गाँधी आमंत्रित मुख्य वक्ता इंडिया सीएसआर समिट मुंबई



हाल ही में मुम्बई के भव्य अन्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भारत की सबसे बड़ी ग्लोबल इंडिया सोशेल रेस्पांसिबीपीटी सीएसआर समिट में  राजस्थान से एकमात्र मुख्य वक्ता एवं सीएसआर फोरम पैनल डिस्कशन फोरम में राजस्थान राज्य से एकमात्र  गाँधी ने यूनाइटेड नेशन के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों के मद्देनजर राष्ट्रीय ,अन्तराष्ट्रीय सामाजिक संस्थाओं के द्वारा क्रियान्वित डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के बेहतर क्रियान्वयन  मोनिटरिंग,प्रोजेक्ट आदि विषयों पर दोनों दिनों हज़ारो की संख्या में मौजूद विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागियों की मौजूदगी में अपना अन्तराष्ट्रिय वैश्विक स्तर पर विकासशील देशो की सस्टेनेबल उच्च प्रगति के नए आयामो पर प्रजेंटेशन दिया एवं ग्लोबल इंडिया सीएसआर


समिट के स्पीकर फोरम  पैनल ग्रुप डिस्कशन में मुख्य पैनलिस्ट के रूप में सहभागिता की ।गांधी इस वर्ष महाराष्ट्र के मुम्बई में आयोजित दो दिवसीय इस द्वितीय भव्य इंडिया सीएसआर समिट में आमंत्रित होने वाले मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान से एकमात्र युवा थे ,गाँधी ने दूसरे दिन मुख्य पैनलिस्ट कोच के रूप में इस भव्य समिट में सहभागिता की।मुम्बई के पांच सितारा रेनेसेन्स इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस भव्य समिट में महाराष्ट्र सरकार ,टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशेल साइंसेज ,मुम्बई की यूबीएस फोरम ,सहगल फॉउंडेशन ,रिलायंस फॉउंडेशन,इंडिया इंफोलाइन फॉउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित एवं भारत एवं महाराष्ट्र  सरकार के कई  उच्चाधिकारियों ,सलाहकार एवं प्रबंधकों  ,कारपोरेट सीईओ ,एक्जीक्यूटिव ,सीएसआर


प्रेक्टिशनर आदि की गरिमामयी उपस्थिति में दो दिन लगातार सीएसआर सोशेल रेस्पॉसबीबिलिटी पर स्वास्थ्य ,ग्रामीण विकास ,तकनीकी शिक्षा ,आदि विषयो पर  भारत के समस्त राज्यो के ग्रामीण क्षेत्रो के विकास  के लिए कारपोरेट सोशेल रिस्पांसिबिलिटी पर चर्चा की गई ।अन्तराष्ट्रीय मैनेजमेंट लीडरशिप कोच एवं सर्टिफाइड सीएसआर ट्रेंड प्रेक्टिशनर कोटा के  युवा गाँधी ने मुख्य राष्ट्रीय पैनलिस्ट ग्रुप में सोशेल मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रॉजेक्ट


के आमजन जरूरतमंद लोक कल्याणकारी योजनाओं के उचित मूल्यांकन ,समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक प्रोजेक्ट के जमीनी प्रभावों की समीक्षा एवं उसके सुधार पर राष्ट्रीय व्याख्यान दिया। युवा नयन गाँधी ग्रामीण विकास विभाग राजस्थान सरकार शासन सचिवालय जयपुर  में राज्य सलाहकार के पद पर ग्रामीण विकास के कई केंद्र एवं राज्यस्तरीय परियोजनाओं में मोनीटोरिग एवं मूल्यांकन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर चुके है ,साथ ही गाँधी भारत सरकार परिवार स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के अधीन भारत के एकमात्र अन्तराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुम्बई से झालावाड़ जिले एवं कोटा संभाग के एकमात्र जनसंख्या विज्ञान में एक्जीक्यूटिव मास्टर उपाधि धारक है एवं भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद से सीएसआर ट्रेनिंग में  प्रशिक्षित है  ।

No comments:

Post a Comment