News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 30 November 2019

पूरे देश की बेटियों मे तेलंगाना घटना के बाद डर का माहौल

      पूरे देश की बेटियों मे तेलंगाना घटना के बाद डर का माहौल



तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले मे हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर में वेटरिनरी डाॅक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसकी जलाकर निर्ममता से हत्या की गई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड की याद दिला दी है। इस घटना के विरोध में दिल्ली में संसद भवन के पास सड़क किनारे कागज के बोर्ड पर अपना रोष प्रकट करने के लिए  विरोध में बैठी अनु दुबे नाम की बालिका को पुलिस जबरन अपने साथ थाने उठा ले गई। क्या अब इस देश में अकेला व्यक्ति भी अपनी आवाज भी नहीं उठा सकता?
उधर महिला डाॅक्टर से निर्दयता करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर किया है लेकिन उसी इलाके में एक और महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है आशंका है कि इस महिला के साथ भी दरिंदगी हुई है।

इसी बीच निर्भया की मां का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे कह रहीं हैं अपनी बेटी के हत्यारों को फांसी दिलवाने के लिए दर दर भटक रही है परन्तु आज तक उसको न्याय नहीं मिला है आशा है कानून और न्याय प्रणाली से जल्द ही दोनों घटनाओं मे न्याय जरूर मिलेगा

विजय व्यास न्यूज 99 उप सम्पादक

No comments:

Post a Comment