News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Wednesday 4 December 2019

डॉ हेमलता गाँधी विश्व दिव्यांग दिवस पर सेवा समर्पण के लिए जिला स्तर सम्मानित

डॉ हेमलता गाँधी विश्व दिव्यांग दिवस पर सेवा समर्पण के लिए जिला स्तर सम्मानित

किसी भी असहाय का दर्द शब्दो मे बयां नही किया जा सकता उसे तो मदद द्वारा उनकी मुस्कान द्वारा महसूस किया जा सकता है -डॉ हेमलता गांधी

 राष्ट्रपति ,केंद्र मंत्री एवं मुख्यमंत्री राज.सरकार द्वारा  सम्मानित  छोटे से गांव की लाड़ली सुश्री डॉ हेमलता गाँधी सुपुत्री श्री रामदयाल जी गाँधी जो सोशेल ट्रेनर भी है ने हाल ही में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार , बाल विकास केंद्र कोटा में  आयोजित भव्य जिला स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस पर बकानी झालावाड़ मूल की सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में  सुश्री डॉ हेमलता गाँधी सुपुत्री श्री रामदयाल



गाँधी  को भारत सरकार के सत्यमेव जयते की मोमेंटो एवं उत्कृष्ठ दिव्यांग  सेवा प्रशस्ति  प्रमाणपत्र  माननीय  श्री एल. एन .सोनी सभागीय आयुक्त , श्री ओ.पी कसेरा जिला कलेक्टर ,श्री दीपक भार्गव पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, श्री दुष्यंत राजन पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण,श्री अमृता दूहन एस पी कोटा ,श्रीमती सुमन मालीवाल जेल अधीक्षक कोटा , एवं श्री ओ .पी.तोषनीवाल  सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग उपनिदेशक कोटा आदि की गरिमामयी उपस्थिति एवं कर कमलों द्वारा प्रदान किया।  सुश्री हेमलता गाँधी  गत कई वर्षों से  दिव्यांग शारीरीक  ,मानसिक रूप से कमजोर , थैलिसीमिया खून की कमी , बुजुर्गों ,एकल विधवा महिला

पुरुषों, असहाय , निर्धन ,गरीब परिवारो को समाज की मुख्य धारा से जोडने का कार्य नगर निगम ,यूआईटी कोटा एवं झालावाड़ में जिला परियोजना समन्वयक पड़ पर कार्य करते हुए भी सतत दिव्यांगजन की प्राथमिकता से सेवा एवं हरसंभव मदद के लिए आगे रही है ,यही नही गाँधी ने सरकार की कलयाणकारी जनहितकारी योजनाओं में सदैव प्राथमिकता के साथ दिव्यांगों ,असहाय,एकल  महिला आदि की सदैव पुरजोर तरीके से सरकारी योजनाओं से जोड़कर निस्वार्थ भाव से लाभान्वित करने में सहायता की है एवं निरंतर उनके  कल्याण के कार्य मे सलग्न है ।।सामाजिक

सुरक्षा पेन्शन, पालनहार ,तथा दिव्यांग जनो के कल्याण हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक दिव्याग जनो तक पहुचाने का कार्य प्राथमिकता के साथ सुश्री गाँधी ने सदैव किया है ।।गौर तलब है कि वचिंत वर्ग के उत्थान के लिये गाधी को कर्ई  पुरस्कारो से नवाजा जा चुका है । सुश्री गाँधी यह सम्मान दिव्यांग जनों को समर्पित करती है। उन्हें देखकर उनके साथ मिलकर एक संपूर्णता का अहसास होता है ,दिव्यांग सेवा मदद एक साक्षात परमार्थ की सेवा के समान है जो साक्षात है । हम आम व्यक्ति पूर्ण होते हुए भी सम्पूर्ण नही परंतु यह इतिहास गवाह है कि कई दिव्यांगों ने वैश्विक रिकार्ड कायम किये है ।गाँधी अपने स्वयं के वार्षिक जिम्मेदारियों में दिव्यांगों की मदद ,किसी भी तरह की सहायता के लिए वह हमेशा व्यतीत करती है ,जन सहयोग की मुहिम के माध्यम से भी दिव्यांगों के लिए कलयाणकारी योजनाओ को हर जरूरतमंद तक पहुचाना उनका सदैव प्रयास रहता है।

विजय व्यास न्यूज 99 उप सम्पादक 


---------- 

No comments:

Post a Comment