News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday, 7 December 2019

डॉ नयन गाँधी होंगे वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस इंडिया में मुख्य वक्ता -डॉ राजीव (मुख्य संयोजक वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस इंडिया इंदौर )

डॉ नयन गाँधी होंगे वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस इंडिया में मुख्य वक्ता -डॉ राजीव (मुख्य संयोजक वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस इंडिया इंदौर )
हाल ही में बकानी झालावाड़ मूल के पूर्व सलाहकार ग्रामीण विकास विभाग  राजस्थान सरकार शासन सचिवालय जयपुर एवं रिसर्च फॉउंडेशन ऑफ इंडिया के कंट्री एडवाइजर डॉ.नयन प्रकाश गाँधी को कल इंदौर के भव्य कांफ्रेंस हाल में आयोजित होने वाली वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस मे कोटा राजस्थान से एकमात्र युवा  मुख्य वक्ता के रूप में चयनित एवं आमंत्रित  किया गया है । कांफ्रेंस सयोंजक  डॉ राजीव पाल ने बताया कि इस भव्य वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस में 20 से अधिक देशों से विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किये गए है । यह भव्य वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस पहली बार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में होने जा रहा है ,इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी


खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ,  मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट इंदौर के श्री शंकर लालवानी ,पद्मश्री डॉ विजयकुमार शाह,पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ,विशिष्ठ अतिथीयों में गाँधी पीस फॉउंडेशन के अन्तराष्ट्रीय प्रेजिडेंट डॉ लाल बहादुर राणा ,मेयर इंदौर श्रीमती मालिनी गौड़ ,प्रेजिडेंट बीजेपी इंदौर  श्री  गोपाल कृष्णा नेमा जी ,प्रेस क्लब के जनरल सेक्रेटरी श्री नवनीत शुक्ला ,सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में मिस इंडिया 2019 एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति इस भव्य कांफ्रेंस में रहेगी ।कार्यक्रम के मुख्य सयोंजक डॉ राजीव पाल ने बताया कि  कोटा  से मैनेजमेंट विश्लेषक अन्तराष्ट्रीय गांधीवादी विचारक एवम राष्ट्रपिता  महात्मा गाँधी के ग्रामीण विकास के लक्ष्यों पर ईमानदारी एवं निष्ठा से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशेष उत्कृष्ठ कार्यो को देखते हुए डॉ नयन प्रकाश गाँधी का  एकमात्र युवा केटेगरी में की नोट स्पीकर के रूप में चयन किया गया है । वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रेकॉर्ड एवं अन्तरष्ट्रीय गाँधी पीस फॉउंडेशन नेपाल के सयुक्त  तत्वाधान में भारत मे इंदौर शहर में पहली  बार आयोजित इस भव्य वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस में युवा गाँधी वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारत जैसे विकासशील देशों के वैश्विक समेकित उन्नयन एवं सस्टेनबल डेवलपमेंट एवं विश्व शांति एकनिष्ठता  को ध्यान में रखते हुए  गाँधीयन कॉन्सेप्ट की प्रांसगिकता पर वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस में अपना उद्बोधन देंगे  ।

विजय व्यास न्यूज 99 उप सम्पादक 

No comments:

Post a Comment