प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर मलाड की सामाजिक संस्था ब्रह्मपरिषद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में सात लाख रुपए दिए
इस समय पूरा देश कोरोंना वायरस रूपी राक्षस से लड़ रहा है ! चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर सभी अपने अपने घरों में है! और कई लोग इसके लिए दुआ भी कर रहे हैं! हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश एकजुट खड़ा है! उन्होंने समय समय पर आकर टीवी रेडियो पर अपने
मन की बात भी कही हाल ही में उन्होंने सभी देशवासियों से आवाहन किया कि वो सरकार के जरिए इस देश में आयी आपदा में अपना अपना सहयोग दे! ऐसे में कई व्यापारिक घरानों के साथ क्रिकेट खिलाड़ी, बॉलीवुड, सरकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सेना, और कई सामाजिक संस्थाएं अपना अपना भरपूर सहयोग दे रही है! और कई सामाजिक संस्थाएं और पूरा देश एक दूसरे की मदद अपने अपने हिसाब से करने में जुटा है जिसमें गरीबों को खाना, राशन, दवाइयां, मास्क, इत्यादि है ! इन संस्थाओं में एक सामाजिक संस्था ऐसी भी है
जो 1984 में स्थापित हुई थी! तब से अब तक लगातार समाजसेवा के काम में अग्रणीय है इस संस्था का नाम है ब्रह्मपरिषद! जो मुम्बई के मलाड में ब्राह्मण समाज की एक अग्रणी संस्था है! और संस्था के वर्तमान अध्यक्ष है श्री राजकुमार कौशिक, उपाध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण शर्मा व महेंद्र पुरोहित, महामंत्री श्री मुकेश शर्मा, वरिष्ठ ट्रस्टी बलबीर शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा है। यह संस्था समय समय पर स्नेह सम्मेलन, युवक युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन, मेडिकल कैम्प ,
सिलाई मशीन वितरण, अन्य सहायता के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है ! इसी संस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर सात लाख रुपए (700000/-) का योगदान प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर देश के हित में काम किया है अगर इसी प्रकार सभी सामाजिक संस्थाएं आगे आती रही तो कोरोना को हराने में सरकार भी अहम भूमिका निभा पायेगी ऐसी आशा करते है यह जानकारी श्री बाबूलाल जी शर्मा जो ब्रह्मपरिषद के सदस्य भी है उन्होंने न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास को दी
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
जो 1984 में स्थापित हुई थी! तब से अब तक लगातार समाजसेवा के काम में अग्रणीय है इस संस्था का नाम है ब्रह्मपरिषद! जो मुम्बई के मलाड में ब्राह्मण समाज की एक अग्रणी संस्था है! और संस्था के वर्तमान अध्यक्ष है श्री राजकुमार कौशिक, उपाध्यक्ष श्री गोपीकृष्ण शर्मा व महेंद्र पुरोहित, महामंत्री श्री मुकेश शर्मा, वरिष्ठ ट्रस्टी बलबीर शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा है। यह संस्था समय समय पर स्नेह सम्मेलन, युवक युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन, मेडिकल कैम्प ,
सिलाई मशीन वितरण, अन्य सहायता के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है ! इसी संस्था ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर सात लाख रुपए (700000/-) का योगदान प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर देश के हित में काम किया है अगर इसी प्रकार सभी सामाजिक संस्थाएं आगे आती रही तो कोरोना को हराने में सरकार भी अहम भूमिका निभा पायेगी ऐसी आशा करते है यह जानकारी श्री बाबूलाल जी शर्मा जो ब्रह्मपरिषद के सदस्य भी है उन्होंने न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास को दी
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment