बीकानेर पुलिस थाना कोतवाली के परोपकारी सहायक उप निरीक्षक श्री किसना राम विश्नोई ने कोटगेट कर्फ्यूग्रस्त इलाके में जाकर किया सराहनीय कार्य
पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाऊन किया हूआ है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश एकजुट खड़ा है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है, इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताना चाहते हैं जिनका नाम है श्री किसना राम विश्नोई जो राजस्थान के बीकानेर में पुलिस थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक पद पर है और हमेशा समाज सेवा में आगे रहते है इन्होंने इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए एक वॉट्सएप ग्रुप की स्थापना भी
की थी जिसका नाम रखा गया जाम्भाणी आदर्श ग्रुप इस ग्रुप में पत्रकारों से लेकर सेना के ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर, सरपंच, स्कूल संचालकों के साथ ही कई नामी हस्तियां जुड़ी है उन्होंने इसी ग्रुप के माध्यम से अब तक लाखो रुपए की दुर्घटनाग्रस्त परिवारों की मदद की है जैसा की आपको पता है कोरोंना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है और कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने वाले है या फिर झुगी झोपड़ी व फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा परिवार के लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसी परिस्थिति मे बीकानेर शहर में दो
दिनों से चल रहा कर्फ्यू इनके लिए ओर मुसीबत का कारण बन गया है ऐसे में इन बेसहारा गरीब परिवारो का भूखा पेट और प्यासी आंखे खाने को तरस रही है। इसी को देखते हुऐ आज कर्फ्यू गस्त इलाके शितला गेट बीकानेर मे पुलिस थाना कोतवाली के श्री किसना राम विश्नोई सहायक उप निरीक्षक ने अपने गस्त स्टाफ टीम के साथ मिलकर इन सेकडो़ गरीब लोगो को भोजन बांटकर मानवता का परिचय दिया। उन भूखो को पेट भर खाना मिलते ही वहां सभी लोगों ने पुलिस थाना कोतवाली जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इसी दौरान पुलिस गस्तदल थाना कोतवाली बीकानेर के उपनिरीक्षक किसनारामजी ने उन लोगों को लाॅकडाऊन की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते
हुए प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील भी की । इसके अलावा उन गरीब बेसहारा परिवारों को यह भरोसा दिलाया की इस क्षैत्र मे आपके खाने पिने की व्यवस्था प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा करवाई जायेगी। आप निश्चन्त रहे। अगर आपको कोई भी समस्याएं आती हैं तो आप बेफ्रिक्र होकर आपके एरिया के पुलिस को इसकी जानकरी दे। और आप अपने आपको सुरक्षित रखे अपने घरों से बाहर बेवजह ना निकले अपने परिवार वह बच्चों को एक दूसरे से दूर व एकान्त में रखे। जब न्यूज़ 99 के विजय व्यास ने फोन पर किसनारामजी से बात की तो उन्होंने कहा की में सबसे पहले डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहूंगा आज उन्होंने सिद्ध कर दिया की धरती पर भगवान है और पुलिस अपना कार्य पूरे देश में मुस्तैदी से कर रही हैं हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए जो भी बन पड़ेगा करेंगे और हमारी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की ऐसी विकट परिस्थिति में कोई भूखा ना सोएं! देश में आयी इस विपदा में पुलिस स्टाफ की डयूटी, व्यवस्था, और परोपकारीता को देखते हुए जनता को भी उनका ख्याल रखना चाहिए पुलिस विभाग की सजगता और मानवीय मूल्यों देखते हुऐ हमें देश के ऐसे सिपाहियों पर गर्व है इस परोपकारीता के कार्य सेवा पर आप सभी को सलाम।
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाऊन किया हूआ है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश एकजुट खड़ा है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है, इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताना चाहते हैं जिनका नाम है श्री किसना राम विश्नोई जो राजस्थान के बीकानेर में पुलिस थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक पद पर है और हमेशा समाज सेवा में आगे रहते है इन्होंने इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए एक वॉट्सएप ग्रुप की स्थापना भी
की थी जिसका नाम रखा गया जाम्भाणी आदर्श ग्रुप इस ग्रुप में पत्रकारों से लेकर सेना के ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर, सरपंच, स्कूल संचालकों के साथ ही कई नामी हस्तियां जुड़ी है उन्होंने इसी ग्रुप के माध्यम से अब तक लाखो रुपए की दुर्घटनाग्रस्त परिवारों की मदद की है जैसा की आपको पता है कोरोंना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है और कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने वाले है या फिर झुगी झोपड़ी व फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा परिवार के लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसी परिस्थिति मे बीकानेर शहर में दो
दिनों से चल रहा कर्फ्यू इनके लिए ओर मुसीबत का कारण बन गया है ऐसे में इन बेसहारा गरीब परिवारो का भूखा पेट और प्यासी आंखे खाने को तरस रही है। इसी को देखते हुऐ आज कर्फ्यू गस्त इलाके शितला गेट बीकानेर मे पुलिस थाना कोतवाली के श्री किसना राम विश्नोई सहायक उप निरीक्षक ने अपने गस्त स्टाफ टीम के साथ मिलकर इन सेकडो़ गरीब लोगो को भोजन बांटकर मानवता का परिचय दिया। उन भूखो को पेट भर खाना मिलते ही वहां सभी लोगों ने पुलिस थाना कोतवाली जिंदाबाद के नारे लगाए और पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इसी दौरान पुलिस गस्तदल थाना कोतवाली बीकानेर के उपनिरीक्षक किसनारामजी ने उन लोगों को लाॅकडाऊन की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते
हुए प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील भी की । इसके अलावा उन गरीब बेसहारा परिवारों को यह भरोसा दिलाया की इस क्षैत्र मे आपके खाने पिने की व्यवस्था प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा करवाई जायेगी। आप निश्चन्त रहे। अगर आपको कोई भी समस्याएं आती हैं तो आप बेफ्रिक्र होकर आपके एरिया के पुलिस को इसकी जानकरी दे। और आप अपने आपको सुरक्षित रखे अपने घरों से बाहर बेवजह ना निकले अपने परिवार वह बच्चों को एक दूसरे से दूर व एकान्त में रखे। जब न्यूज़ 99 के विजय व्यास ने फोन पर किसनारामजी से बात की तो उन्होंने कहा की में सबसे पहले डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहूंगा आज उन्होंने सिद्ध कर दिया की धरती पर भगवान है और पुलिस अपना कार्य पूरे देश में मुस्तैदी से कर रही हैं हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए जो भी बन पड़ेगा करेंगे और हमारी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की ऐसी विकट परिस्थिति में कोई भूखा ना सोएं! देश में आयी इस विपदा में पुलिस स्टाफ की डयूटी, व्यवस्था, और परोपकारीता को देखते हुए जनता को भी उनका ख्याल रखना चाहिए पुलिस विभाग की सजगता और मानवीय मूल्यों देखते हुऐ हमें देश के ऐसे सिपाहियों पर गर्व है इस परोपकारीता के कार्य सेवा पर आप सभी को सलाम।
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment