कोरोना महामारी को हराने में फलोदी की पार्षद रेखा थानवी ने कसी कमर अपने वार्ड 16 में किये सराहनीय कार्य
पूरा विश्व और सम्पूर्ण भारत देश इस समय कोरोंना वायरस रूपी महामारी से जंग लड़ रहा है चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर या फिर किसी भी पार्टी से तालुक क्यो ना रखता हो लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश एकजुट खड़ा है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है
जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है, इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताना चाहते हैं जिनका नाम है रेखा सूर्या प्रकाश थानवी जो मूलतः राजस्थान के फलोदी से वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस की पार्षद है। और इस कोरोना महामारी को देखते हुऐ उन्होंने पूरे वार्ड में अपना कार्य बखूबी किया है वो अपने पूरे वार्ड के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग है
और वार्ड में अपने परिवार वह वार्ड वासियों की सहायता से जगह जगह जाकर अपनी सेवा दे रही है जिसमें उनके पति सूर्य प्रकाश थानवी (राजु) भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं पूरे वार्ड की साफ सफाई के साथ ही उन्होंने अब तक नगरपालिका के साथ मिलकर को दो बार पूरी तरह से अपने वार्ड को सेनिटाइज करवा चुकी हैं जरूरतमंद को मास्क बाट चुकी है साथ ही रोज कमाने खाने वाले गरीब जरूरतमंद
लोगो को खाना, और राशन पानी उनके घरों में कार्यकर्ताओं के जरिए उपलब्ध करवा रही हैं जिन लोगों का नाम बी.पी.एल की श्रेणी में नहीं है उनका नाम जुड़वा रही हैं ताकि उन लोगो को राशन विक्रेताओं से उचित लाभ मिल सके इसके अलावा संपूर्ण लॉकडाउन के चलते लोगो को घरों में रहने के लिए बार बार प्रेरित कर रही है वार्ड में कहीं से कोई कोई सुझाव या शिकायत आने पर तुरंत उसका समाधान कररही है ऐसी मुश्किल घड़ी में अपने वार्ड और समाज के साथ खड़े रहना और जनता के लिए ऐसी सोच और कार्य करना वाकई तारीफ के काबिल है जब न्यूज़ 99 के मुकेश थानवी ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया की इस संकट की घड़ी में यह मेरा सामाजिक उत्तरदायित्व और फर्ज भी है जो में अदा कर रही हूं जनता ने मुझ पर जो विश्वास किया है और जो सेवा का अवसर दिया है उस पर में खरी उतर सकु और मुझे खुशी होगी की में एक सेविका के रूप में वार्ड के लिए हमेशा काम करती रहूं
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
पूरा विश्व और सम्पूर्ण भारत देश इस समय कोरोंना वायरस रूपी महामारी से जंग लड़ रहा है चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर या फिर किसी भी पार्टी से तालुक क्यो ना रखता हो लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश एकजुट खड़ा है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है
जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है, इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताना चाहते हैं जिनका नाम है रेखा सूर्या प्रकाश थानवी जो मूलतः राजस्थान के फलोदी से वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस की पार्षद है। और इस कोरोना महामारी को देखते हुऐ उन्होंने पूरे वार्ड में अपना कार्य बखूबी किया है वो अपने पूरे वार्ड के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग है
और वार्ड में अपने परिवार वह वार्ड वासियों की सहायता से जगह जगह जाकर अपनी सेवा दे रही है जिसमें उनके पति सूर्य प्रकाश थानवी (राजु) भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं पूरे वार्ड की साफ सफाई के साथ ही उन्होंने अब तक नगरपालिका के साथ मिलकर को दो बार पूरी तरह से अपने वार्ड को सेनिटाइज करवा चुकी हैं जरूरतमंद को मास्क बाट चुकी है साथ ही रोज कमाने खाने वाले गरीब जरूरतमंद
लोगो को खाना, और राशन पानी उनके घरों में कार्यकर्ताओं के जरिए उपलब्ध करवा रही हैं जिन लोगों का नाम बी.पी.एल की श्रेणी में नहीं है उनका नाम जुड़वा रही हैं ताकि उन लोगो को राशन विक्रेताओं से उचित लाभ मिल सके इसके अलावा संपूर्ण लॉकडाउन के चलते लोगो को घरों में रहने के लिए बार बार प्रेरित कर रही है वार्ड में कहीं से कोई कोई सुझाव या शिकायत आने पर तुरंत उसका समाधान कररही है ऐसी मुश्किल घड़ी में अपने वार्ड और समाज के साथ खड़े रहना और जनता के लिए ऐसी सोच और कार्य करना वाकई तारीफ के काबिल है जब न्यूज़ 99 के मुकेश थानवी ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया की इस संकट की घड़ी में यह मेरा सामाजिक उत्तरदायित्व और फर्ज भी है जो में अदा कर रही हूं जनता ने मुझ पर जो विश्वास किया है और जो सेवा का अवसर दिया है उस पर में खरी उतर सकु और मुझे खुशी होगी की में एक सेविका के रूप में वार्ड के लिए हमेशा काम करती रहूं
No comments:
Post a Comment