News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 2 April 2020

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जांबाज़ एस.पी श्री जुगल जी जोशी की पूरी टीम कोरोना महामारी में गरीबों की मदद के लिए आगे आईं

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जांबाज़ एस.पी श्री जुगल जी जोशी की पूरी टीम कोरोना महामारी में गरीबों की मदद के लिए आगे आईं

समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है जो हमेशा समाज व देश के लिये जीते है और खासकर अगर वह पुलिस डिपार्टमेंट में है तो जाहिर है विपदा की घड़ी में वह हमेशा जनता के साथ खड़े होते हैं और कई पुलिसकर्मी उसमे खास शख्सियत बनकर उभरते है,आज में ऐसे ही एक महान शख्सियत के बारे मे आप सभी को बताना चाहता हूं जिनका नाम है जुगल जोशी जो मिलनसार वह दयालु स्वभाव के है और हाल ही में सेंट्रल


रिजर्व पुलिस फोर्स में सुप्रिडेंट ऑफ पुलिस के पद पर कश्मीर के किश्तवाड़ में कार्यरत है और उनके कार्यों को देखते हुऐ राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित भी किया है जोशी जी मूलतः राजस्थान के जोधपुर जिला से है। लेकिन आप लोगो को पता होगा जब भी पुलिस का नाम जेहन में आता है तो लोगो के दिमाग में पुलिस की सख्त छवि वाली तस्वीर पहले आ जाती है  लेकिन एस. पी. जोशी इसके बिल्कुल उलट मिजाज़ के है एक बार तो जोधपुर के किसी व्यक्ति ने फ़ेसबुक पर अपनी

वाल पर लिखा “मेरे पुत्र की जम्मु में दुर्घटना हो गई है, कृपया ईश्वर से प्रार्थना करे ओम श्री राम” इस मेसेज को जोधपुर के मनोज जी ने पढ़कर जोशी जी से फोन पर बात की जोशी जी ने तुरंत अपनी टीम के साथ जम्मू जाकर दुर्घटना में घायल  प्रदुयमन जोशी  की पूरी मदद की और उसकी जान बचाई  इसके अलावा उनके द्वारा  किए गए कई सामाजिक कार्य अविस्मरणीय है और आज जब पूरे देश में कोरोना का कहर छाया हुआ है और पूरे देश की पुलिस कई तरह से देशवासियों की मदद कर रही हैं कई पुलिस ऑफिसर गाना गाकर, हाथ
जोडकर, जानवरो के लिए खाने का प्रबंध करके,गरीब वह जरूरतमंद लोगों में खाना, दवाई आदि का वितरण करके, वह कई पुलिस के अधिकारी गली गली जाकर लोगों को बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे हैं ऐसे में एस.पी जुगल जी जोशी कहां पीछे हटने वाले है उन्होंने भी अपनी पूरी टीम सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ मिलकर सभी के सहयोग से कई परिवारों के राशन की व्यवस्था की है ओर इसके अलावा उन्होंने जनता के लिए एक हेल्पलाइन की भी जारी की है ताकि उनको हर तरह की मदद मिल सके देश के ऐसे हर ऑफिसर को न्यूज़ 99  और पूरे देशवासियों की ओर से सलाम

 विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

2 comments:

  1. वैश्विक महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद । ॐ श्री राम । जय हिन्द वन्देमातरम ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. राधे-राधे । जय श्री कृष्णा । जय श्री राम । जय वीर हनुमान । जय गुरुदेव । जय हिन्द वन्देमातरम । आपके संदेश के लिए धन्यवाद ।

      Delete