News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Sunday 12 April 2020

गरीब बेसहारा परिवारों के लिए आगे आया श्री ठाकुरद्वार जैन मित्र मंडल, मुंबई में दी मानवता की मिशाल

गरीब बेसहारा परिवारों के लिए आगे आया श्री ठाकुरद्वार जैन मित्र मंडल, मुंबई में दी मानवता की मिशाल

इस समय पूरा विश्व और देश कोरोंना महामारी से जुंझ रहा है ! चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर  सभी अपने अपने घरों में है! और कई लोग इसके लिए दुआ भी कर रहे हैं! हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक आवाज पर पूरा देश एकजुट खड़ा है! उन्होंने समय समय पर आकर टीवी रेडियो पर अपने मन की बात भी कही हाल ही में उन्होंने सभी देशवासियों से आवाहन किया था कि वो सरकार के जरिए इस देश में आयी

आपदा में अपना अपना सहयोग दे! ऐसे में कई व्यापारिक घरानों के साथ क्रिकेट खिलाड़ी, बॉलीवुड,  सरकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, सेना, और कई सामाजिक संस्थाएं अपना अपना भरपूर सहयोग दे रही है! और कई सामाजिक  संस्थाएं और पूरा देश एक दूसरे की मदद अपने अपने हिसाब से करने में जुटा है जिसमें गरीबों को खाना, राशन, दवाइयां, मास्क, इत्यादि है ! इन संस्थाओं मे मुंबई की संस्था श्री ठाकुरद्वार जैन
 
मित्र मंडल पिछले 27 मार्च से अब तक लगातार समाज सेवा के काम में अग्रणीय है जिसमें श्री भरत जैन, श्री हसमुख जैन, श्री अशोक पारेख, श्री ललित जैन,श्री दिनेश जैन, श्री शुक्ला बनारसी, श्री भावेश जैन, श्री दीपक, श्री महेंद्र कच्छारा, अग्रणीय है जो मुम्बई के आसपास के क्षेत्र में जैसे कालबादेवी, चर्चगेट, मेट्रो जंक्शन, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, सी. पी. टैंक सर्किल, एरिया में दो काफिला बनाकर सुबह नास्ता और चाय, 500 से 600  लोगो का और दोपहर का भोजन मिठाई,पूरी,सब्जी-फुलाव  के पैकेट, और पानी की बोतल लगभग 500 से  600 लोगों को निःशुल्क वितरण कर रहे  है। ताकि इस आपातकाल परिस्थिति मे कोई भूखा न रहे मित्र मंडल ने सभी सहायता करने वालो को भी धन्यवाद दिया

जयप्रकाश दुबे न्यूज़ 99 संपादक

No comments:

Post a Comment