फलोदी मूल की नन्ही प्रतिभा भाव्या व्यास ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में बङे बङे पेनेलिस्टो के बीच अपना परचम लहराया
आज हम आपको बताएंगे नन्ही प्रतिभा 11 वर्ष की भाव्या व्यास के बारे मैं जिसने अपने हुनर से माता पिता अरुणा व्यास व कमल व्यास का अमेरिका में नाम रोशन तो किया ही है साथ ही अपने नाना मुम्बई के निवासी स्वर्गीय श्री शंकर लाल जी बोहरा और फलोदी निवासी श्यामजी बोहरा के साथ ही भाव्या के दादा स्वर्गीय श्री जट्टू जी व्यास निवासी जे बी नगर अन्धेरी मुंबई का नाम भी पुष्करणा समाज में रोशन
किया है अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य की निवासी होने के चलते अमेरीका के मशहूर इण्डियनी चैनल “ वरूण कपूर रेडीओ मिर्ची” शो मैं भाव्या ने एक्टिव भाग लेकर फलोदी का मान बढ़ाया है । श्री वरूण कपूर का यह प्रतिष्ठित शो करोना वाइरस के फ़्रंटलाइन योद्धाओं तथा डॉक्टरों, नर्सेज़, ट्रांसपोर्ट वर्करस इत्यादि को उनके द्वारा मानवता की सेवा में प्रदत्त लगातार एवं निस्वार्थ सेवाओं हेतु धन्यवाद प्रकट करने के
लिए आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भारतीय मूल की काफ़ी जानी मानी मेडिकल, एंटर्टेन्मेंट व आई टी इंडस्ट्री से जुड़ी जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था और उनके द्वारा दी गईं सेवाओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया था। भाव्या व्यास इस शो के पैनल की सबसे कम उमर की पेनलिष्ट थी और उन्होंने बहुत ही ख़ूबसूरत तरीक़े से अपना आभार करोना योद्धाओं के प्रति प्रकट किया और साथ ही
सभी श्रोताओं को इस महामारी से बचने के उपाय भी प्रभावशाली तरीके से बताए ।इस शो के होस्ट तथा मशहूर डॉक्टर श्री तिवारी ने भाव्या की अपनी बात को तार्किक तरीके कहने और इसके हुनर की काफ़ी सराहना कीं । इसके अतिरिक्त डाँक्टर तिवारी ने भारतीय समुदाय से ऐसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की अपील भी की। यह विख्यात शो रेडीओ के साथ साथ फ़ेस्बुक पर भी लाइव प्रसारित होता है और फेसबुक पर भी इसे देखा जा सकता है। निश्चित ही भाव्या व्यास ने न केवल अपने पूरे परिवार के साथ फलोदी का अपितु भारतीय समुदाय का भी मान सम्मान बढाया है ।
विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment