News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Thursday 21 May 2020

जोधपुर नागोरी गेट पुलिस के थानाध्यक्ष जब्बर सिंह का सराहनीय कार्य गरीब मजदूरों की मदद के लिए आए आगे*

जोधपुर नागोरी गेट पुलिस के थानाध्यक्ष जब्बर सिंह का सराहनीय कार्य गरीब मजदूरों की मदद के लिए आए आगे
               
पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाऊन किया हूआ है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो  में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है  इसी कड़ी में हम आपको एक और दबंग पुलिस ऑफिसर जब्बर सिंह के बारे में बताएंगे जो जोधपुर के नागोरी गेट के थानाधिकारी है  जिनका जन्म एक छोटे से गांव अगड़ावा, जालोर, में हुआ था जब्बर सिंह  1996 से राजस्थान पुलिस सेवा में कार्यरत हैं और पिछले कुछ वर्षों मे आयूक्तालय जौधपुर मे रहते हुए 
उन्हें 100 से ज्यादा बार पुरस्कार भी मिल चुके है जब्बर सिंह जी एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी भी है जिन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता माइंस 2019 में अपनी  कप्तानी में रेलवे रॉकर्स  को हराकर फाइनल मेंच जीत दर्ज की रियल लाईफ के सिंघम जब्बर सिंह के दबंगई का अंदाज़ा इसी से लगा सकते है की बड़े बड़े अपराधियों के उनके नाम से पसीने छूट जाते है उन्होंने पीपाड़ थानाधिकारी रहते हुए शराब तस्करो के छक्के छुड़ा दिए जिसके लिए उन्हें पूरे राजस्थान में शराब तस्करों पर कार्यवाही  करने में अव्वल आने पर आबकारी कमिशनर
ओ.पी यादव द्वारा सम्मानित किया गया वैसे इनके बारे में जितना लिखे कम ही होगा पिछले मार्च महीने से कोरोंना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है और कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने वाले है या फिर झुगी झोपड़ी व फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा परिवार है उनके  लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना बेहद मुश्किल काम  हो रहा है। ऐसे  में कई लोग है जो दूसरे राज्यो से आए है जो राजस्थान के जोधपुर में फंसे थे जिनमें मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से आए कई मजदूरों पैदल जाने को विवश थे परन्तु जोधपुर के
नागोरी गेट थानाध्यक्ष जब्बर सिंह ने उनके खाने पीने की और रात रुकने की व्यसस्था की और सुबह एस. डी. एम हनुमान सिंह जी से बात करके उन सभी को बस में बनाड छोड़ने की व्यसस्था की और आगे उन्हें  वहा से मध्यप्रदेश भेजा गया इसके अलावा शीतला माता मेला में गुजरात और जयपुर से करीब 100 मजदूर 2 महीने से फसे हुए थे उनके लिए भी अपने स्तर पर व्यवस्था करके उनको बड़ौदा अहमदाबाद और जयपुर भेजने का कार्य किया न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास ने फोन पर जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया की  वो अपना फ़र्ज़ अदा कर रहे हैं पुलिस पूरे देश में मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही हैं हमारी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की ऐसी विकट परिस्थिति में कोई भूखा प्यासा ना रहे और कोई मजदूर पैदल ना निकले हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए और देश में आयी इस विपदा में पुलिस विभाग अपना रात दिन एक कर रहे हैं
न्यूज़ 99 को देश के ऐसे सिपाहियों पर गर्व है  इस परोपकारीता के कार्य सेवा में आप सभी को सलाम।
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment