थाना सौरिख के औरैया बार्डर की चपुन्ना चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बाबू ने दी मानवता की मिशाल अपने घर परिवार का दुख दर्द भूलकर कर रहे हैं गरीबों की सहायता
पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाऊन किया हूआ है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है, इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की शख्सियत के बारे में बताना चाहते हैं जो जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज के गांव नौबस्ता के मूल निवासी हैं जिनका नाम है ओमप्रकाश बाबू जो थाना सौरिख के औरैया बार्डर की चपुन्ना चौकी प्रभारी पद पर है इनके पिता राधाकृष्ण तिवारी उम्र करीब 90 वर्ष पिछले 5 वर्ष से पैरालिसिस से पीड़ित है जो ना ही चल फिर पाते है और ना ही कुछ बोल पाते हैं इसके अलावा पत्नी श्रीमती रेनू तिवारी कैंसर से पीड़ित हैं जिनका सन 2011मे मुम्बई के टाटा हास्पिटल मे आपरेशन हुआ था जिनको चेकअप के लिए मुंबई भी जाना पडता हैं और भाई दिलीप तिवारी पी.ए.सी मे तैनात थे जो कल्लूआ गैंग मुठभेड़ थाना कपिंल के गांव डडुआ मे 2005 को शहीद हो गये थे इस वजह से बुर्जुग माता पिता वह पत्नी की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधो पर हैं जब से लाकडाउन हुआ है तो अपने माता पिता और पत्नी को देखने तक नहीं जा पाये हैं उनको किसी प्रकार से दवा राशन घर पर उपलब्ध करा देते है और रात को विडियों कालिंग के जरिए माता पिता और पत्नी का हालचाल पूछ लेते है जैसा की आपको पता है कोरोंना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है और कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने वाले है या फिर झुगी झोपड़ी व फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा परिवार के लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में इन बेसहारा गरीब परिवारो का भूखा पेट और प्यासी आंखे खाने को तरस रही है। इसी को देखते हुऐ यहां के चौकी प्रभारी ओम बाबू तिवारी ने करीब अपने क्षेत्र के 700 गरीब परिवारो को अब तक राशन मुहैया कराया और करीब 50 गरीब लोगों को दवा मुहैया कराई इसके अलावा उनकी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीमार लोगों को अपनी किराये की गाड़ी से अस्पताल भेजते हैं। यह जानकारी जब पत्रकार राहुल द्विवेदी ने हमें दी तो न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास ने फोन पर उनसे बात की उन्होंने बताया की पुलिस अपना कार्य पूरे देश में मुस्तैदी से कर रही हैं हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए जो भी बन पड़ेगा करेंगे और हमारी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की ऐसी विकट परिस्थिति में कोई भूखा प्यासा ना सोएं! देश में आयी इस विपदा में पुलिस स्टाफ की डयूटी, व्यवस्था, और परोपकारीता को देखते हुए जनता को भी उनका ख्याल रखना चाहिए पुलिस विभाग की सजगता और मानवीय मूल्यों देखते हुऐ हमें देश के ऐसे सिपाहियों पर गर्व है इस परोपकारीता के कार्य सेवा पर आप सभी को सलाम।
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
पूरे विश्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण भारत मे लाॅकडाऊन किया हूआ है जिसमें हर तहसील, गांव, राज्यो में कई सामाजिक संस्थाएं , प्रशासन, और पूरा देश एक दूसरे की मदद में जुटा है लेकिन समाज में कुछ ऐसे शख्स भी होते है जो हमेशा समाजसेवा में अग्रणीय रहते हैं और एक खास शख्सियत बनकर उभरते है, इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की शख्सियत के बारे में बताना चाहते हैं जो जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज के गांव नौबस्ता के मूल निवासी हैं जिनका नाम है ओमप्रकाश बाबू जो थाना सौरिख के औरैया बार्डर की चपुन्ना चौकी प्रभारी पद पर है इनके पिता राधाकृष्ण तिवारी उम्र करीब 90 वर्ष पिछले 5 वर्ष से पैरालिसिस से पीड़ित है जो ना ही चल फिर पाते है और ना ही कुछ बोल पाते हैं इसके अलावा पत्नी श्रीमती रेनू तिवारी कैंसर से पीड़ित हैं जिनका सन 2011मे मुम्बई के टाटा हास्पिटल मे आपरेशन हुआ था जिनको चेकअप के लिए मुंबई भी जाना पडता हैं और भाई दिलीप तिवारी पी.ए.सी मे तैनात थे जो कल्लूआ गैंग मुठभेड़ थाना कपिंल के गांव डडुआ मे 2005 को शहीद हो गये थे इस वजह से बुर्जुग माता पिता वह पत्नी की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधो पर हैं जब से लाकडाउन हुआ है तो अपने माता पिता और पत्नी को देखने तक नहीं जा पाये हैं उनको किसी प्रकार से दवा राशन घर पर उपलब्ध करा देते है और रात को विडियों कालिंग के जरिए माता पिता और पत्नी का हालचाल पूछ लेते है जैसा की आपको पता है कोरोंना वायरस की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है और कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है ऐसे में गरीब मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने वाले है या फिर झुगी झोपड़ी व फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा परिवार के लिये दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में इन बेसहारा गरीब परिवारो का भूखा पेट और प्यासी आंखे खाने को तरस रही है। इसी को देखते हुऐ यहां के चौकी प्रभारी ओम बाबू तिवारी ने करीब अपने क्षेत्र के 700 गरीब परिवारो को अब तक राशन मुहैया कराया और करीब 50 गरीब लोगों को दवा मुहैया कराई इसके अलावा उनकी पुलिस चौकी क्षेत्र में बीमार लोगों को अपनी किराये की गाड़ी से अस्पताल भेजते हैं। यह जानकारी जब पत्रकार राहुल द्विवेदी ने हमें दी तो न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास ने फोन पर उनसे बात की उन्होंने बताया की पुलिस अपना कार्य पूरे देश में मुस्तैदी से कर रही हैं हम जनता को सुरक्षित रखने के लिए जो भी बन पड़ेगा करेंगे और हमारी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की ऐसी विकट परिस्थिति में कोई भूखा प्यासा ना सोएं! देश में आयी इस विपदा में पुलिस स्टाफ की डयूटी, व्यवस्था, और परोपकारीता को देखते हुए जनता को भी उनका ख्याल रखना चाहिए पुलिस विभाग की सजगता और मानवीय मूल्यों देखते हुऐ हमें देश के ऐसे सिपाहियों पर गर्व है इस परोपकारीता के कार्य सेवा पर आप सभी को सलाम।
विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक
No comments:
Post a Comment