News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 13 June 2020

मरू भारती सेवा संघ ( रजि.) मुंबई का सराहनीय कार्य,कोरोना महामारी को देखते हुए मुंबई के बाद अब राजस्थान में संस्था के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा होम्योपथिक दवा का वितरण शुरू

मरू भारती सेवा संघ ( रजि.) मुंबई का सराहनीय कार्य मुंबई के बाद अब राजस्थान में संस्था के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा केमफोरा 1M और अर्सेनिक ALB 30 होम्योपथिक दवा का वितरण शुरू


आज हमारा देश और पूरी दुनिया  कोरोना महामारी (Covid 19)  की भयंकर चपेट में है हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे निपटने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाई गई होम्योपथिक दवा का वितरण इस विकट और संकट की घड़ी में 5000 व्यक्तियो के लिए मरुभारती सेवा संघ मुंबई, के आजीवन सदस्यों के सहयोग द्वारा एवम 20000 व्यक्तियो के लिए डॉक्टर ऋषि रमेश व्यास , और 2000 व्यक्तियो के लिए   आर.एस.एस  द्वारा  होम्योपैथी की  दवा केमफोरा 1M इम्यूनिटी बूस्टर  और अर्सेनिक ALB 30 का 27000 पुष्करणा  बंधुओं में  वितरण का सराहनीय कार्य किया गया है आपको जानकर खुशी होगी की मरू भारती सेवा संघ कई वर्षों से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में हर वक्त पुष्करणा समाज के साथ खड़ी है और इस कार्य में एकमेव अग्रणीय संस्था है हाल ही में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए होम्योपथिक दवाई का वितरण मरू भारती के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जा कर किया जा रहा है अब तक मरुभारती  सेवा संघ संस्था के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी मुंबई के हर कोने कोने में पुष्करणा भाई बहनों को इस दवाई को उपलब्ध करवाने का सराहनीय कार्य किया गया है  इस कार्य में मरू भारती सेवा संस्था के  मेंबर के अलावा युवा सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है  अब संस्था ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस दवाई को राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, पोकरण, लॉर्डिया, बाप, कुंडल, मलार के अलावा अन्य गावों में जहा जहा  पुष्करणा भाई बहन रहते हैं वहा   सभी जगह  मरुभारती संस्था के युवा सदस्यों द्वारा इस दवाई का वितरण शुरू कर दिया  है ताकि हर एक पुष्करणा भाई बहनों तक यह दवाई आसानी से पहुंचे सके और उन सभी को इसका लाभ मिल सके इसके अलावा अब यह  संस्था महाराष्ट्र में खामगांव, अमरावती, आकोला, नागपुर, पुणे, नासिक, में भी जल्दी ही यह दवाई उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा मरू भारती सेवा संघ सभी पुष्करणा भाई बहनों के साथ मिलकर अन्य कई क्षेत्रों में भी कई ऐसे कार्य करना चाहती हैं जो कार्य अब तक असभव थे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उन कार्यों को भी संभव करने का प्रयास  निरंतर जारी है

विजय व्यास न्यूज 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment