परम् वैष्णव श्री सागरीया बाबा के सान्निध्य में पूर्णमल जी व्यास(गेलानी) और भतीजे गिरराज व्यास के साथ पिछले दो महीने से कर रहे है निराश्रित गायो की सेवा
पुष्करणा बंधु श्री पूर्णमल जी व्यास पुत्र स्व श्री कन्हैयालाल जी व्यास(गेलानी)अपने भतीजे गिरराज के साथ परम् वैष्णव श्री सागरीया बाबा के सान्निध्य व आशीर्वाद से इस कोरोना जैसी वैश्विक कोरोना महामारी में जहां हर तरफ लोग परेशान है ऐसे में चाचा भतीजा दोनों ने मिलकर लगभग पिछले 61 दिनों से निरन्तर निराश्रित गौवंश की सेवा कर रहे है फलौदी में तापमान चाहे 50 डिग्री हो या कितनी भी बारिश ये हमेशा
अपने संगी साथियों के साथ अपनी सेवा निरन्तर दे रहे है इनके साथ ही फलोदी चेयरमैन श्री पन्नालाल जी व्यास जो हमेशा समाज के लिए हमेशा हर कार्य में आगे रहते हैं उनका भी निरंतर सहयोग मिल रहा है इनकी ये सेवा पूरे फलौदी में ही नही बल्कि आसपास के कई छोटे गांव कुंडल, लोडिया, मलार,सदावता, गोपा,गज्जा यहां तक कि रामदेवरा ओर पोकरण तक कि गौ माताओं को हरी गीली घास मंगवा कर के
उसे मशीन से छोटी टुकड़ी करवा कर गाड़ियों में भर कर वहा भेजने का कार्य करते है और आने वाले समय में भी भिजवाने का प्रयत्न करते रहेंगे जहां तक जानकारी है पिछेले कई सालों से इन महीनों में (मई ,जून व जुलाई)में निराश्रित गौ वंश काल का ग्रास बन जाती है मगर इन सभी के प्रयासों के कारण इस वर्ष अभी तक गौ माता सुरक्षित है इनके इस कार्य मे इनके प्रेरणा स्रोत परम वैष्णव श्री सागरीया बाबा का साथ तो है ही इनके अलावा इनके इस पुनीत कार्य मे जे.आर. डी
ग्रुप के रमेश थानवी,श्री वलभ बोहरा, पवन,आनंद थांनवी,अशोक छगाणी(सखी),बाबूलाल जी चांडक,जयराम जी गज्जा,ढ़ढ़ जी टरू व शांतिलाल(दल्ला) सहित कई गुमनाम गौ भक्त भामाशाह व स्वयंसेवक सहयोग कर रहे है इसमें रोजाना 3000 गौ माताओं को हरी घास शाम 4 बजे से 8 बजे तक दी जा रही है इसमें सहयोग राशि फलौदी,जोधपुर,मुम्बई,मद्रास यहां तक की दुबई से भी मिल रही है अगर आप भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए खाता नंबर में अपनी सहयोग राशि दे सकते है
श्री तुलसी गौ सेवा समिति
भारतीय स्टेट बैंक,पाल लिंक रोड शाखा
खाता संख्या 38106952563
IFSC CODE SBIN0012845
मथुरेश गौशाला समिति बिठडी फलोदी
आई सी आई सी बैंक फलोदी
खाता संख्या 684401020881
IFSC CODE ICIC0006844
रिपोर्ट मुकेश थानवी न्यूज 99
पुष्करणा बंधु श्री पूर्णमल जी व्यास पुत्र स्व श्री कन्हैयालाल जी व्यास(गेलानी)अपने भतीजे गिरराज के साथ परम् वैष्णव श्री सागरीया बाबा के सान्निध्य व आशीर्वाद से इस कोरोना जैसी वैश्विक कोरोना महामारी में जहां हर तरफ लोग परेशान है ऐसे में चाचा भतीजा दोनों ने मिलकर लगभग पिछले 61 दिनों से निरन्तर निराश्रित गौवंश की सेवा कर रहे है फलौदी में तापमान चाहे 50 डिग्री हो या कितनी भी बारिश ये हमेशा
अपने संगी साथियों के साथ अपनी सेवा निरन्तर दे रहे है इनके साथ ही फलोदी चेयरमैन श्री पन्नालाल जी व्यास जो हमेशा समाज के लिए हमेशा हर कार्य में आगे रहते हैं उनका भी निरंतर सहयोग मिल रहा है इनकी ये सेवा पूरे फलौदी में ही नही बल्कि आसपास के कई छोटे गांव कुंडल, लोडिया, मलार,सदावता, गोपा,गज्जा यहां तक कि रामदेवरा ओर पोकरण तक कि गौ माताओं को हरी गीली घास मंगवा कर के
उसे मशीन से छोटी टुकड़ी करवा कर गाड़ियों में भर कर वहा भेजने का कार्य करते है और आने वाले समय में भी भिजवाने का प्रयत्न करते रहेंगे जहां तक जानकारी है पिछेले कई सालों से इन महीनों में (मई ,जून व जुलाई)में निराश्रित गौ वंश काल का ग्रास बन जाती है मगर इन सभी के प्रयासों के कारण इस वर्ष अभी तक गौ माता सुरक्षित है इनके इस कार्य मे इनके प्रेरणा स्रोत परम वैष्णव श्री सागरीया बाबा का साथ तो है ही इनके अलावा इनके इस पुनीत कार्य मे जे.आर. डी
ग्रुप के रमेश थानवी,श्री वलभ बोहरा, पवन,आनंद थांनवी,अशोक छगाणी(सखी),बाबूलाल जी चांडक,जयराम जी गज्जा,ढ़ढ़ जी टरू व शांतिलाल(दल्ला) सहित कई गुमनाम गौ भक्त भामाशाह व स्वयंसेवक सहयोग कर रहे है इसमें रोजाना 3000 गौ माताओं को हरी घास शाम 4 बजे से 8 बजे तक दी जा रही है इसमें सहयोग राशि फलौदी,जोधपुर,मुम्बई,मद्रास यहां तक की दुबई से भी मिल रही है अगर आप भी इस पुनीत कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए खाता नंबर में अपनी सहयोग राशि दे सकते है
श्री तुलसी गौ सेवा समिति
भारतीय स्टेट बैंक,पाल लिंक रोड शाखा
खाता संख्या 38106952563
IFSC CODE SBIN0012845
मथुरेश गौशाला समिति बिठडी फलोदी
आई सी आई सी बैंक फलोदी
खाता संख्या 684401020881
IFSC CODE ICIC0006844
रिपोर्ट मुकेश थानवी न्यूज 99
No comments:
Post a Comment