News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Friday, 20 November 2020

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के दखल के बाद अडानी एनर्जी ने आमरण अनशन पर बैठे इमरान खान की मदद का दिया आश्वासन

 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अपने वादे के अनुसार आमरण अनशन पर बैठे इमरान खान के लिए अडानी एनर्जी से की  बातचीत, अडानी एनर्जी ने मामले की जाँच कर सहायता करने का दिया आश्वासन


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने न्यूज़ 99 को दिए गये अपने वादे के अनुसार आमरण अनशन पर बैठे नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले इमरान खान से बातचीत की उसके बाद अडानी एनर्जी के व्यस्थापक श्री अंकुश कांबले एवम सतीश कसबे के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उप शहर

अध्यक्ष सचिन पोपले, महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के उप जिला अध्यक्ष  रोबर्ट डिसूज़ा, विभाग अध्यक्ष स्वराज कासुडे भाईंदर पश्चिम के शाखा अध्यक्ष ऋषि नलावडे, गणेश बामणे  और मनसे के अन्य कार्यकर्ता द्वारा  बातचीत की जिसके बाद उनके बिल की जाँच करके उन्हें बकाया बिल के भुगतान मे सहायता की जायेगी ऐसा आश्वासन अडानी एनर्जी के व्यस्थापक द्वारा  मनसे  के पदाधिकारियो को दिया गया इसके पहले न्यूज़ 99 के उपसंपादक विजय व्यास ने भी अडानी एनर्जी के बाहर धरना दे रहे इमरान खान से बातचीत कर उनकी समस्या को समझा


विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment