मुंबई के गोवंडी मे 16 साल की लड़की संगीता की करंट लगने से संदेहास्पद मौत ?? लड़की की माँ को हत्या की आशंका,पुलिस थाने मे हरिराम यादव और बेटी ज्योति यादव के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
घटना 11 नवम्बर 2020 मुंबई के शांति नगर प्लाट नंबर 40 बेंगनवाड़ी गोवंडी की है जहाँ बिजली के हीटर से शॉक लगने की वजह से 16 साल की लड़की संगीता की मौत बताई जा रही है! वही मृतक लड़की की माँ पूना देवी को इस मामले मे हत्या की आशंका है मृतक लड़की की माँ पूना देवी वडा पाव का गाड़ी लगाकर और बाप स्टील की भांडी बेच कर अपना गुजारा चलाते है लड़की की माँ के अनुसार आरोपी हरिराम यादव
की लड़की कविता और संगीता की जानपहचान होने की वजह से दोनों बच्चियों का एक दूसरे के घर मे आना जाना रहता था लेकिन 11 नवंबर 2020 को पूना देवी जब अपने वडा पाव के स्टॉल पर थी तब उन्हें दोपहर मे करीब 3 बजे उनके पहचान वाली महिला ने सुचना दीं की कविता के घर गरम पानी के हीटर से संगीता को बिजली का शॉक लगने की वजह से उसे राजावाड़ी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है सुचना मिलने पर मृतक लड़की की माँ पूना देवी अस्पताल पहुंची तो उनके अनुसार लड़की
की जीभ बाहर निकली थी और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था वही लड़की को भर्ती करवाने वाला आरोपी हरिराम यादव व उसका परिवार वहा से नदारद था लड़की की माँ और परिवार जनों ने राजावाड़ी अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करने के बाद उसका पोस्टमार्टम मुंबई के जे जे अस्पताल मे परिवारजनों की उपस्थित मे करवा दिया गया जिसकी रिपोर्ट 15 दिन होने के बावजूद पीड़ित परिवार को अब तक नहीं मिली है आरोपी हरिराम यादव की बड़ी लड़की ज्योति यादव के अनुसार घटना के समय हीटर को चालू हालत मे ही छोड़ दिया था जिसकी वजह से संगीता की हीटर से हाथ लगने के बाद शॉक लगने
की वजह से मौत हुई है वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिराम यादव खुद अपने घर मे चोरी की लाइट और पानी का उपयोग करता है और दूसरे लोगो को भी अनधिकृत बिजली और पानी बेचने का काम करके बिजली कंपनी और महानगर पालिका को कई साल से चुना लगा रहा है लेकिन अब तक ना तो बिजली कंपनी और ना तो महानगर पालिका ने उसके खिलाफ कोई कार्यवाही की है इसके अलावा वहा के शिव मंदिर पर भी हरिराम यादव ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर अपने कब्जे मे ले रखा है जिसकी वजह से वहां के रहिवासियों मे काफ़ी रोष है लेकिन वहा हरिराम यादव के खौफ और डर की वजह से कोई कुछ बोल नहीं पाता है रिपोर्ट के अनुसार हादसे के दिन दोपहर हरिराम यादव ने
बिजली के बॉक्स से जैसे ही अनधिकृत बिजली कनेक्शन किया वैसे ही हीटर के पास बैठी संगीता की शॉक लगने की वजह से मृत्यु की बात सामने आ रही है लेकिन पूना देवी के अनुसार लड़की की हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता फिलहाल मृतक लड़की की माँ ने आरोपी हरिराम यादव को अनधिकृत बिजली और उसकी बेटी को हीटर चालू हालत मे छोड़ने की लापरवाही करने की वजह से संगीता की मौत के लिए जवाबदार ठहराया है पुलिस ने अब तक हरिराम यादव को इस मामले मे गिरफ्तार किया है लेकिन ज्योति यादव पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की है मृतक लड़की की माँ पूना देवी का कहना है की पुलिस इस मामले मे लीपा पोती करने का काम कर रही है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा की संगीता की मौत की वजह करंट लगना है?? या फिर कुछ और? इस हादसे से वहा की जनता मे काफ़ी रोष है
No comments:
Post a Comment