News99 Khabar - Breaking News

Hindi NewsPaper And Online Web Channel

Breaking

Saturday 21 November 2020

मीरा भाईंदर पश्चिम पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री चंद्रकांत जाधव का सराहनीय कार्य

मीरा भाईंदर पश्चिम पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री चंद्रकांत जाधव और पत्रकारों ने बेजुबान जानवर के बच्चों की जान बचाने के लिए दिखाई तत्परता


वैसे तो देश भर के कई समाचार पत्रों और टीवी के माध्यम से हमें देखने और सुनने को मिलता है की  किसी अप्रिय घटना के घटित हो जाने के कई घंटो बाद पुलिस वहा उपस्थित होती है लेकिन तब तक जान माल का नुकसान हो जाता है वैसे तो यह मामला एक बेजुबान प्राणी से जुडा है जिसका ना तो कोई  पहचान है और ना ही वो किसी को बोलकर अपनी पीड़ा को बता सकता है लेकिन  मुंबई से सटे मीरा भाईंदर पश्चिम पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री चंद्रकांत जी जाधव साहेब ने बेजुबान बिल्ली के तीन बच्चों को बचाने के लिए तुरन्त तत्परता दिखाई और  अपने पुलिस कर्मियों को वहा भेज कर छोटे छोटे तीन बच्चों को भूख और डर से मरने से पहले बचा लिया  यह घटना भाईंदर पश्चिम स्थित नारायण नगर रोड पर चित्रकूट हाउसिंग सोसायटी नामक इमारत में

नाकोड़ा ड्रायफ्रूट दुकान की है जहाँ हाल ही में कुछ दिनों पहले बिल्ली ने तीन बच्चो को जन्म दिया था और 18 नवम्बर  को उस दुकान का मालिक किसी काम की वजह से अपने  गांव चला गया और जाने अनजाने मे  बच्चे दुकान के अंदर ही रह गये ओर उसकी माँ बाहर रह गई  लगातार  चार दिन से  माँ और बच्चे आपस  मे मिल नहीं पा रहे थे बच्चों का भूख और डर के मारे बुरा हाल था और माँ को अपनी ममता नही मिलने से परेशान थी इस वजह से माँ बच्चो के पास नहीं जा पा रही थी और वो लगातार चिल्ला रही थी वहा दुकान पर बाहर से ताला बंद होने की वजह से लोग भी कुछ कर नहीं पा रहे थे लेकिन समाजसेवी और पत्रकार रविंद्र जैन को जैसे ही यह आज पता लगा उन्होंने इस  मामले का मैसेज बनाकर  मीरा भाईंदर के कई ग्रुप मे  प्रेषित किया जिसमे न्यूज़ 99 ग्रुप मे  मीरा भाईंदर गौरव ने मामला तुरंत संज्ञान मे लिया और भाईंदर पश्चिम पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री चंद्रकांत जी जाधव

साहेब को फोन करके इसकी जानकारी दीं  उन्होंने तुरन्त पुलिस कर्मियों को भेज कर मदद करने को कहा पुलिस प्रसासन ने दुकान मालिक से बात करके नई चाबी बनवाकर ताला खुलवाया गया और  माँ और बच्चो को मिलवाने और उनकी जान बचाकर बहुत ही नेक कार्य  किया इस नेक कार्य करने में भाईंदर पश्चिम पुलिस चौकी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री चंद्रकांत जी जाधव साहेब की तत्परता से जिन्होंने  छुट्टी पर होने के बावजूद भी तीन बेजुबान बिल्ली के बच्चों की जान बचाई वैसे जान तो जान ही  होती है चाहे बेजुबान की हो या जुबान वाले की इसमें पत्रकार रविंद्र जैन और मीरा भाईंदर गौरव की भी  महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने अपनी इंसानियत का परिचय दिया हमें ऐसे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों पर नाज़ है

विजय व्यास न्यूज़ 99 उपसंपादक

No comments:

Post a Comment